Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तारक मेहता' की पुरानी सोनू हुईं थीं बॉडी शेमिंग का शिकार, लोग बड़े दांत- पतले और लंबे होने का उड़ाते थे मजाक

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 14 Aug 2021 09:58 AM (IST)

    झील ने एक वीडियो शेयर किया और हेटर्स को बताया कि हर इंसान स्पेशल होता है और वह खूबसूरत भी होता है। खुद को बॉडी शेमिंग का शिकार बताते हुए झील ने वीडियो ...और पढ़ें

    Hero Image
    Image Source: Jheel Mehta Social Media Page

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पुरानी सोनू झील मेहता का दर्द छलका है। झील ने बताया कि कैसे वो बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं थीं। वैसो तो सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग कोई नई बात नहीं है। सिलेब्स अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोड को लेकर ट्रोल होते हैं। पर झील ने पहली बार इस विषय पर खुलकर अपनी बात रखी है। झील ने साल 2008 से 2012 तक तारक मेहता में सोनू का किरदार निभाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झील ने एक वीडियो शेयर किया और हेटर्स को बताया कि हर इंसान स्पेशल होता है और वह खूबसूरत भी होता है। खुद को बॉडी शेमिंग का शिकार बताते हुए झील ने वीडियो में कहा कि लोग उन्हें पतली, बड़े दांत वाली और जाने क्या क्या कहते थे। झील को छोटी सी उम्र में मेकअप लगाने के लिए ताने मारे जाते थे। साथ ही उनके चेहरे पर मुहांसे भी थे इसके लिए भी लोग उन्हें बातें सुनाते थे।

    वीडियो शेयर करते हुए झील ने लिखा, "काश कि मैं यह गाना पहले सुनती. मुझे काफी समय लग गया खुद को इसी तरह अपनाने में. खुद पर भरोसा रखने में. मुझे आज अहसास हो रहा है कि मैं जैसी हूं, वैसी ही खुद को अगर एक्सेप्ट कर लेती तो मेरे लिए मायने नहीं रखता कि बाकी लोग मुझे क्या कह रहे हैं या मेरे लिए क्या सोचते हैं."

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Jheel Mehta (@jheelmehta_)

    इसके साथ ही झील ने फैन्स के लिए भी एक नोट लिखा,'अगर आप लोग इस कैप्शन को पढ़ रहे हैं तो जाइए और अपने दोस्त को बताइए कि वह खूबसूरत हैं. स्मार्ट और अच्छे हैं. मुझे पूरा यकीन है कि वे आपको जरूर अच्छा कहेंगे।' बता दें कि शो में फिलहाल सोनू का किरदार पलक सिधवानी निभा रही हैं। इससे पहले सोनू का रोल निधि भानुशाली प्ले कर रही थीं। शो में अबतक तीन कलाकार सोनू का किरदार करते नजर आ चुके हैं।