Nia Sharma के चेहरे के साथ मेकअप आर्टिस्ट कर देते थे ऐसा काम, खुद को आईने में देख फूट-फूटकर रोती थीं एक्ट्रेस
Nia Sharma reveals her struggling story cause of her looks निया शर्मा इन दिनों झलक दिखला जा 10 में अपनी डांसिंग स्किल दिखाते हुए नजर आ रही हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने लुक और ग्रूमिंग को लेकर चौंका देने वाला खुलासा किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। निया शर्मा टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। सीरियल के अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है और सोशल मीडिया पर तो उनकी पॉपुलैरिटी का कोई हिसाब नहीं हैं। 'जमाई राजा' और 'एक हजारों में मेरी बहना है' जैसे हिट टीवी शो के बाद निया अब 'झलक दिखला जा 10' में बतौर कंटेस्टेंट फैंस को इंप्रेस करती हुई नजर आ रही हैं। निया आज एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं, लेकिन उनका सफर हमेशा इतना आसान नहीं था। निया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त जब वे खुद को आईने में देख फूट-फूटकर रोती थीं कि वे अच्छी क्यों नहीं दिख रही हैं और कई बार तो मेकअप आर्टिस्ट ने भी उन्हें रोने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही निया ने खुद को ग्रूम करने की भी जर्नी शेयर की है।
निया शर्मा स्टाइलिश एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं, जो अपने लुक के साथ अक्सर एक्सपेरिमेंट करती हैं। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में निया ने बताया कि वे खूबसूरत पैदा नहीं हुई थीं लेकिन, उन्होंने खुद पर काम किया और खुद को ग्रूम किया। निया ने कहा, 'मुझे मेकअप करना नहीं आता था। जब मैंने इंडस्ट्री में एंट्री की तो लोग मेकअप के नाम पर मेरे चेहरे के साथ कुछ भी कर देते थे और मैं इस बारे में कुछ नहीं कर सकती थी। जब मैं खुद को देखती थी तो ये सोचकर बहुत रोती थी कि मैं ऐसे क्यों दिख रही हूं?'
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब उनका सामना इस बात से हुआ कि अच्छा और खूबसूरत दिखना कितना जरूरी है तो उन्होंने खुद पर काम करना शुरू किया। अपनी जिंदगी का हर दिन खुद को ग्रूम करने में इन्वेस्ट किया।एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं खूबसूरत पैदा नहीं हुई थी, लेकिन आज मैं जो भी उसके लिए मैंने खुद पर काम किया।' इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि ग्रूमिंग के दौरान उन्होंने बिना किसी की मदद के मेकअप करना सीखा। निया ने यूट्यूब पर वीडियो देखें और उनसे मेकअप की बारीकियां सीखी। निया ने यह भी बताया कि आज कई मेकअप आर्टिस्ट उन्हें कॉन्टैक्ट करते हैं और कहते हैं कि वे उनका मेकअप करना चाहते हैं, उनके साथ काम करना चाहते हैं।
View this post on Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।