Jhalak Dikhhla Jaa Wild Card: ये तीन फेमस सितारे बनकर आए वाइल्ड कार्ड एंट्री, कंटेस्टेंट्स की हुई हालत खराब
Jhalak Dikhhla Jaa Wild Card झलक दिखला जा में इस हफ्ते नीतू कपूर खास मेहमान बनकर आ रही हैं। वहां इस हफ्ते माधुरी दीक्षित के शो में अकेले नहीं आईं बल्कि ऐसे तीन वाइल्ड कार्ड लायीं जिसे देखकर कंटेस्टेंट्स की हालत खराब हो गई।
नई दिल्ली, जेएनएन। झलक दिखला जा 10 में शुरुआत से ही सभी टीवी सितारे एक के बाद एक धमाकेदार परफॉर्मेंस से अपने जजेज से पासपोर्ट पर मुहर लगवाने में बिलकुल भी पीछे नहीं रहे हैं। शुरूआती हफ्ते से ही कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले हफ्ते में जहां अली असगर इस शो से एविक्ट हो गए, तो वहीं टीवी के हार्टथ्रोब धीरज धूपर को भी अपने हेक्टिक शेड्यूल और अपनी इंजरी के चलते इस शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा। अब दो हफ्तों के बाद इस शो में कंटेस्टेंट को कड़ी चुनौती देने के लिए मेकर्स तीन नई वाइल्ड कार्ड एंट्री करवा रहे हैं। इन तीनों ही वाइल्ड कार्ड्स को बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर अपने साथ लेकर आएंगी।
नीतू कपूर अपने साथ लेकर आई तीन नए वाइल्ड कार्ड एंट्री
हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि नीतू कपूर शो में खास मेहमान बनकर आई हैं। एक्ट्रेस शो के जजेज माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही को ये बताते हुए नजर आईं कि वह इस शो पर अकेली नहीं आई हैं, बल्कि अपने साथ सभी पुराने कंटेस्टेंट के लिए चुनौती लायी हैं। शो में जो तीन कंटेस्टेंट वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए हैं, उनमें कुमकुम भाग्य की सृति झा, अदा मलिक और निशांत भट्ट शामिल हैं, जिन्होंने मंच पर आते ही ऐसी परफॉर्मेंस दी, जिसे देखने के बाद वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स की हालत खराब हो गई।
इस हफ्ते होगा कपूर स्पेशल एपिसोड
'झलक दिखला जा' में हर हफ्ते सभी प्रतियोगियों को एक थीम दी जाती है, जिस पर वह अपने डांस की तैयारी करते हैं। इस हफ्ते शो में 'कपूर' स्पेशल एपिसोड होने वाला है, जहां नीतू कपूर मंच पर ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आएंगी, इसके अलावा कंटेस्टेंट भी कपूर परिवार के पलों , ऋषि कपूर और नीतू कपूर के गानों पर परफॉर्म करेंगे। यह शो हर शनिवार और रविवार को 8 बजे कलर्स पर प्रसारित होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।