Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TV Vamps: टीवी की इन एक्ट्रेसेज ने रिश्तों में लगाई ऐसी आग, टूट गए घर... नफरत करने लगे लोग

    टीवी टीवी पर भी कई ऐसी वैम्प हैं जिन्होंने अपने ऑन स्क्रीन किरदार से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई। रिश्तों में उन्होंने ऐसी आग लगाई कि सोशल मीडिया पर भी कई दफा इन एक्ट्रेसेज को लोगों की नफरत का सामना करना पड़ा।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2022 10:49 PM (IST)
    Hero Image
    jennifer winget to urvashi dholakia sudha chandran and hina khan these actresses become famous tv vamps. Photo Credit/instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। TV Famous Vamps: टीवी शोज में एक एक्ट्रेस कई कई सालों तक एक ही किरदार निभाती हैं और यही किरदार सितारों की पहचान बन जाता है। अब अगर किसी शो में हीरो या हीरोइन हो और विलेन न हो, तो दर्शकों को शो देखने में बिलकुल आनंद नहीं आता। हालांकि अपनी विलेन की भूमिका निभाकर सितारों को कई बार असल जिंदगी में भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ता है। टीवी पर भी कई ऐसी वैम्प्स हैं, जिन्हें शो में देखकर लोगों का खून उबल जाता होगा। लेकिन असल जिंदगी में उनका किरदार ही उनकी पहचान है और आज भी लोग उन्हें उसी किरदार के लिए याद करते हैं, तो चलिए देखते हैं कौन कौन है टीवी की खतरनाक विलेन जिन्होंने रिश्तों में लगाईं ऐसी आग की टूट गए घर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्वशी ढोलकिया

    एकता कपूर के शो में सिर्फ बहु की नहीं बल्कि विलेन की भी बहुत महत्वता होती है। उन्हीं विलेन में से एक हैं कसौटी जिंदगी की कोमोलिका उर्फ उर्वशी ढोलकिया। जिनका कोमोलिका का किरदार आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है। शो में प्रेरणा और अनुराग को अलग करने की साजिश रचने वालीं कोमोलिका टीवी की सबसे खतरनाक विलेन में से एक हैं।

    सुधा चंद्रन

    नागिन के सभी सीजंस सुधा चंद्रन के बिना कुछ अधूरे से लगते हैं। अपनी बहु से हमेशा एकदम आगे की सोचने वालीं यामिनी उर्फ सुधा चंद्रन भी टीवी की सबसे बेहतरीन विलेन में से एक हैं। उन्होंने नागिन के पहले दूसरे और तीसरे सीजन में काम किया। इन दिनों वह एकता कपूर के शो नागिन 6 में नजर आ रही हैं, जहां उनकी दुश्मनी प्रथा शेष नागिन से देखने को मिल रही हैं। सुधा चंद्रन को वैम्प के रूप में लोग बहुत पसंद करते हैं।

    अनीता हसनंदानी

    जब बात टीवी वैम्प की हो तो भला अनीता हसनंदानी को कैसे भूला जाए। अनीता हसनंदानी ने ये हैं मोहब्बतें और नागिन 3 में विलेन का किरदार निभाया था। हालांकि अनीता टीवी की सबसे चहेती एक्ट्रेसेज में से एक हैं, लेकिन नेगेटिव किरदार के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर भी असल जिंदगी में लोगों की नफरत झेलनी पड़ी।

    जेनिफर विंगेट

    जेनिफर विंगेट ने अपने करियर की शुरुआत भले ही भोली भाली हीरोइन के रूप में की हो, लेकिन जब सीरियल बेहद में उन्हें नेगेटिव किरदार में देखा तो फैंस की आंखें फटी की फटी रह गईं। जेनिफर विंगेट ने माया के किरदार की यादें आज भी फैंस के दिलों में ताजा हैं।

    रक्षंदा खान

    रक्षंदा खान भी टीवी की मशहूर वैम्प है। क्योंकि सास भी कभी बहू से लेकर नागिन तक रक्षंदा खान भी टीवी की मशहूर विलेन में से एक हैं। उर्वशी ढोलकिया की तरह ही उन्हें भी उनके विलेन के किरदार के लिए ही जाना जाता है।

    हिना खान

    हिना खान ने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है में सीधी सादी बहू के किरदार में नजर आई थीं। शायद ही किसी फैन ने ये सोचा होगा कि हिना खान परदे पर विलेन के रूप में दिखाई देंगी। लेकिन उर्वशी के बाद जब कोमोलिका के नेगेटिव किरदार में हिना सामने आईं तो लोगों को उनका अंदाज काफी पसंद आया।

    उषा नाडकर्णी

    प्यार और नफरत की मिसाल हैं पवित्र रिश्ता की सविता ताई। मानव की मां का किरदार निभाने वालीं उषा नाडकर्णी के किरदार ने शो में भले ही बाद में पॉजिटिव साइड दिखाया हो, लेकिन उन्हें आज भी पवित्र रिश्ता में उनके नेगेटिव किरदार के लिए ही याद किया जाता है।