Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taarak Mehta की 'रोशन सोढ़ी' ने यौन शोषण मामले पर शेयर किया वीडियो, कहा- चुप्पी को कमजोरी मत समझना

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने मेकर्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद हाल ही में एक वीडियो शेयर कर बोला सच जल्द सामने आएगा।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Fri, 12 May 2023 11:05 AM (IST)
    Hero Image
    Jennifer Mistry Bansiwala Shares Video After Accusessed Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Makers of Physical Harassment/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कई सालों से रोशन सोढ़ी का किरदार निभाकर अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहीं जेनिफर मेस्त्री बंसीवाल ने हाल ही में शो के मेकर्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने इस शो को छोड़ने के साथ ही ये भी कहा था कि वह इस चीज को इतने सालों से इसलिए नजरअंदाज कर रही थीं, क्योंकि वह अपने काम से हाथ नहीं धोना चाहती थीं। एक्ट्रेस द्वारा लगाए गए इन आरोपों को कॉमेडी शो के प्रोजेक्ट मैनेजर ने झूठा बताते हुए उनपर शो में वापस आने के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था।

    अब हाल ही में 'रोशन सोढ़ी' उर्फ जेनिफर मेस्त्री बंसीवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि सच जल्द ही सामने आएगा।

    मेरी चुप्पी को कमजोरी मत समझना- जेनिफर मेस्त्री बंसीवाल

    तारक मेहता के निर्माता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद जेनिफर ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मामले को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताने वालों को कविता के अंदाज में करारा जवाब दिया।

    एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी चुप्पी को कमजोरी मत समझना, मैं चुप थी, क्योंकि सलीका है मुझमे। खुदा गवाह है कि सच क्या है, याद रख उसके घर में कोई फर्क नहीं है तुझमें और मुझमें' । रोशन सोढ़ी ने इस जवाब के साथ ही कैप्शन में लिखा, 'सच जल्द ही सबके सामने होगा, न्याय मिलेगा'। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस के समर्थन में लोग उतर आए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jennifer Mistry Bansiwal🧚‍♀️♾ (@jennifer_mistry_bansiwal)

    सोशल मीडिया पर लोग बोले-हम आपके साथ हैं

    उनके इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स एक्ट्रेस का समर्थन कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हम सब आपके साथ हैं'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'न्याय के लिए आगे बढ़ते रहिये'।

    आपको बता दें कि रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मेस्त्री बंसीवाल के यौन शोषण के आरोप को गलत बताते हुए सोहिल रमानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि प्रोडक्शन हाउस द्वारा जेनिफर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया था, तीन महीने पहले ही उन्हें शो से निकाल दिया गया था। उन्हें कही काम नहीं मिल रहा है और वह शो में वापस आने के लिए ऐसा कर रही हैं। ये एक पब्लिसिटी स्टंट है।