Jaya Prada ने 37 साल बाद खोला राज, बताया आखिर क्यों 'दे दे प्यार दे' गाने में अमिताभ बच्चन ने जेब के अंदर रखा था हाथ
हाल ही में इस हफ्ते इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट को स्पॉर्ट करने के लिए जया प्रदा ने शिरकत की। जया ने कई किस्सों से पर्दा उठाया। ऐसा ही एक किस्सा जया प्रदा ने अमिताभ बच्चन के बारे में साझा किया।
नई दिल्ली, जेएनएन। सोनी टीवी का सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' ने न जाने कितने सिंगर्स को उनकी मंजिल तक पहुंचाया है। इस शो में देश के कोने-कोने से कंटेस्टेंट अपना टैलेंट दिखाने के लिए आते हैं। ये शो हमेशा से ही दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है। शो में हर हफ्ते कोई न कोई बॉलीवुड का दिग्गज कलाकार बतौर गेस्ट बनकर पहुंच रहा है। उनके आने से न सिर्फ इस शो में चार चांद लगता है बल्कि वह उनके जीवन के कई दिलचस्प किस्सों का भी खुलासा होता है। इसी क्रम में हाल ही में इस हफ्ते 'इंडियन आइडल 12' के कंटेस्टेंट को स्पॉर्ट करने के लिए जया प्रदा ने शिरकत की। शो में जहां कंटेस्टेंट्स ने जया के सुपरहिट गानों की झड़ी लगा दी। वहीं जया ने भी कई किस्सों से पर्दा उठाया। ऐसा ही एक किस्सा जया प्रदा ने अमिताभ बच्चन के बारे में साझा किया।
View this post on Instagram
जया प्रदा ने 'इंडियन आइडल 12' में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें शेयर की हैं। उन्होंने साल 1984 में रिलीज हुई अपनी और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'शराबी' के गाने 'दे दे प्यार दे' से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया। जया प्रदा ने बताया कि आखिर क्यों अमिताभ ने पॉकेट में हाथ डालकर डांस किया था। जया कहती हैं, 'ये एक पैपी सॉन्ग है, इसके पीछे अमित जी की एक कहानी है।'
View this post on Instagram
जया प्रदा ने शो के दौरान बताया, ''दे दे प्यार दे' गाने में अमिताभ बच्चन को काफी एक्टिव दिखना था। वहीं अमित जी लीजेंड हैं और उनको अपनी स्थिति का किस तरह से फायदा उठाना है, ये आता है। इस गान की शूटिंग के कुछ वक्त पहले ही उनके हाथ में एक पटाखा फट गया था और हाथ जल गया था। इसको स्टाइल के नाते उन्होंन अपना हाथ जेब में रख कर और रुमाल रख कर गाना कर दिया।'
वहीं अमिताभ बच्चन का ये जेब में हाथ डालकर डांस करने वाला स्टेप दर्शकों को खूब पसंद आया था। लेकिन इस कमाल के स्टेप के पीछे की कहानी शायद काफी कम लोग जानते होंगे कि उन्होंने आखिर ये स्टेप ऐसे क्यों किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।