Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jay Bhanushali And Mahhi Vij song: लंबे गैप के बाद जय भानुशाली और माही विज की जोड़ी इस प्रोजेक्ट में आएगी नजर

    Jay Bhanushali And Mahhi Vij song जय भानुशाली ने जागरण डॉट कॉम से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में सबसे खास प्रोजेक्ट है म्यूजिक वीडियो इसमें वह अपनी वाईफ माही के साथ नज़र आएंगेl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 30 Jun 2022 08:51 PM (IST)
    Hero Image
    Jay Bhanushali And Mahhi Vij song: जय भानुशाली माही विज के साथ नजर आएंगेl

    शिखा धारीवाल, जेएनएनl Jay Bhanushali And Mahhi Vij song: जय भानुशाली और माही विज छोटे पर्दे के पॉप्युलर कपल्स में से एक है। इन दिनों जय और माही अक्सर अपनी नन्ही बेटी तारा के साथ स्पॉट किये जाते है। हाल ही में जय ने डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर के फिनाले की शूटिंग खत्म की है और अब जल्द ही जय भानुशाली डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स रियलिटी शो की शूटिंग शुरू करेंगे। जी टीवी के पॉप्युलर शो 'डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स' में भी जय भानुशाली होस्टिंग करते हुए नजर आएंगे तो वही रेमो डिसूजा, उर्मिला मातोंडकर और भाग्यश्री जज की कुर्सी संभालेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालाँकि जय और माही के फैंस के लिए गुड न्यूज ये है कि 'नच बलिए' के बाद अब एक बार फिर से जय और माही डांस का तड़का लगाते हुए एक साथ नजर आएंगेl आपको बता दे जय और माही की लव केमेस्ट्री के साथ -साथ डांसिंग कैमेस्ट्री भी काफी शानदार है। जय और माही अपने डांस से ऑडियंस का पहले भी दिल जीत चुके हैl ये जोड़ी छोटे पर्दे के पॉप्युलर रियलिटी शो 'बच बलिए' के सीजन 5 के विनर रह चुकी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jay Bhanushali (@ijaybhanushali)

    हालाँकि इस बार जय और माही किसी रियलिटी शो में नही एक म्यूजिक वीडियो में डांस और रोमांस करते नज़र आएंगेl जय बताते है कि इस म्यूजिक वीडियो को रेमो डिसूजा कोरियोग्राफ भी करेंगे और साथ ही डायरेक्शन भी करेंगेl इस गाने की शूटिंग लंदन में होगीl जल्द ही जय और माही इस गाने की शूटिंग के लिए लंदन जाएंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jay Bhanushali (@ijaybhanushali)

    अगले सवाल पर जय कहते है कि फिलहाल तो पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जगह सब मस्त चल रहा है। बेटी तारा के साथ टाईम बिताता हूँl जय आगे कहते है, 'मैंने अपनी लाईफ में तय किया हुआ है। कि चाहे जो हो जाये लेकिन शूट के बाद का वक़्त मैं सिर्फ अपनी बेटी के साथ ही बिताता हूँ और अक्सर मैं उसे शूटिंग के वक़्त भी उसे अपने साथ सेट पर ले जाता हूँ। ताकि उसके साथ और ज्यादा वक्त बिता पाऊँl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Jay Bhanushali (@ijaybhanushali)

    जय हँसते हुए आगे कहते है, 'मैं अपनी बेटी को लेकर बहुत पजेसिव और प्रोटेक्टिव फादर हूँl मैं उसकी हर छोटी से छोटी बात का ख्याल रखता हूँ और घर आने के बाद भी मैं उससे जानता हूँ कि उसने पूरा दिन क्या कियाl कौन सा कार्टून देखा या फिर कौन सा गेम खेलाl असल मे तारा अभी तीन साल से भी छोटी है लेकिन बहुत स्मार्ट हैl उसे अभी से इतने कार्टून और एनिमेशन कैरेक्टर पता है जो हमारे जमाने मे हमे काफी बड़े होने के बाद पता चलते थे।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Jay Bhanushali (@ijaybhanushali)