Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jasmine Bhasin birthday: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं जैस्मिन भसीन, 'बिग बॉस' में नजर आने के लिए हर हफ्ते वसूले थे लाखों

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jun 2022 01:17 PM (IST)

    Jasmine Bhasin birthday टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन मंगलवार को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। आज उनके बर्थडे पर एक्ट्रेस की लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातों पर चर्चा करेंगे जिनमें उनकी प्रॉपर्टी से लेकर पर्सनल लाइफ तक कई बातें शामिल हैं।

    Hero Image
    TV actress Jasmine Bhasin net worth, Instagram

    शिखा धारीवाल, मुंबई जेएनएन। 'टशने इश्क', 'दिल से दिल तक', 'नागिन' जैसे छोटे पर्दे के पॉपुलर टीवी सीरयल्स में लीडिंग रोल में नजर आ चुकी टेलीविजन अभिनेत्री जैस्मिन भसीन की गिनती अब टीवी की टॉप ऐक्ट्रेसस में होती है। टेलीविजन पर लगातार लीड रोल कर चुकी जैस्मिन को सबसे ज्यादा लाइमलाइट तब मिली जब जैस्मिन बिग बॉस 14 के घर कंटेस्टेंट बनकर पहुीची थीं। आज 28 जून को टेलीविजन की यह टॉप बाला अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ के कारण रही चर्चा में

    जैस्मिन भसीन टेलीविजन एक्टर अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में है। जैस्मिन और अली की दोस्ती सीरियल 'टशने इश्क' की शूटिंग के दौरान हुई थी, लेकिन जब जैस्मिन ने बिग बॉस के घर में अली संग अपने रिश्ते पर मोहर लगाई थी, तब वह काफी चर्चा में आ गईं।

    टेलीविजन की टॉप एक्ट्रेस में होती है गिनती

    जैस्मिन की पॉपुलैरिटी और फीस दोनों ही मामलों में टेलीविजन की टॉप एक्ट्रेस में गिनती होती है। बिग बॉस के घर मे जैस्मिन हर हफ्ते तीन लाख रुपये फीस लेती थी, जबकि छोटे पर्दे पर भी वह एक एपिसोड के लिए अब लाखों में चार्ज करती हैं। प्रॉपर्टी की बात करें तो जैस्मिन के पास करीब 11 करोड़ की संपत्ति है। जिसमें उनका मुम्बई का घर, महंगी गाड़ियां और बाकी इन्वेस्टमेंट शामिल है। जैस्मिन एक्टिंग के अलावा मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती हैं, जिससे उन्हें अच्छी कमाई होती है।

    प्रोफेशनल फ्रंट

    जैस्मिन इन दिनों करण कुंद्रा के साथ एक म्यूजिक वीडियो बारिश में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। करण और जैस्मिन की म्यूजिक वीडियो में रोमांटिक कैमेस्ट्री दर्शकों को भी खूब पसंद आ रही है, क्योकि महज कुछ दिनों में ही वीडियो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। साल 2021 और 2022 में जैस्मिन कई म्यूजिक वीडियो में नजर आई है। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने पंजाबी फिल्म 'हनीमून' की शूटिंग की है। फिल्म 'हनीमून' में जैस्मिन गिप्पी ग्रेवाल के अपोजिट लीड रोल में नजर आएंगी। जैस्मिन पंजाबी फिल्मों के साथ- साथ तेलगु, तमिल और मलयालम इंडस्ट्री में भी काम कर रही हैं।

    सोशल मीडिया सेंसेशन है जैस्मिन

    जैस्मिन भसीन छोटे पर्दे पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर उससे कहीं ज्यादा पॉपुलर हैं। वह अक्सर अपने बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं और कुछ ही मिनटों में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। सूत्रों की माने तो जैस्मिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी ब्रांड एंडोर्समेंट से लाखों में कमाई करती हैं।

    अली गोनी के संग है रिलेशनशिप में

    बिग बॉस के घर मे रिलेशनशिप को लेकर खुलासे के बाद अली और जैस्मिन अक्सर साथ- साथ स्पॉट किये जाते रहे हैं और जैस्मिन को अली के साथ कई म्यूजिक वीडियो ऑफर हुए। दोनों साथ में अब तक कई प्रोजेक्ट्स में नजर भी आ चुकी हैं। जैस्मिन और अली को लेकर अक्सर इनकी शादी से जुड़ी खबरें भी आती हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में जैस्मिन की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है, बल्कि जब भी जैस्मिन से उनकी शादी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो जैस्मिन कहती हैं, फिलहाल वह अली संग अपने रिश्ते में खुश हैं और दोनों ही अपने कामों में बिजी हैं, अभी शादी का कोई प्लान नहीं है।