Jasmin Bhasin: बिग बॉस के बाद जैस्मिन भसीन को मिली थी दुष्कर्म और मारने की धमकी, लेनी पड़ी थी मेडिकल हेल्प
Jasmin Bhasin जैस्मिन भसीन टेलीविजन के सबसे चहेते सितारों में से एक हैं। वह जब भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर करती हैं तो फैंस उस पर खूब प्यार लुटाते हैं। लेकिन अब जैस्मिन ने खुलासा किया कि बिग बॉस से निकलने के बाद उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा।

नई दिल्ली, जेएनएन।Jasmin Bhasin: छोटे परदे की बड़ी स्टार जैस्मिन भसीन आज किसी पहचान की मोह्ताज नहीं है। दिल तो हैप्पी है जी से लेकर दिल से दिल तक जैसे टीवी शोज में नजर आईं जैस्मिन भसीन ने जब बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया, उसके बाद उनके फैन क्लब में दोगुनी बढ़ोतरी हुई। इस शो में जहां जैस्मिन भसीन के चुलबुलेपन को फैंस ने पसंद किया, तो वही दूसरी तरफ उन्हें इस शो के दौरान लोगों की सोशल मीडिया पर काफी नफरत भी झेलनी पड़ी। हाल ही में जैस्मिन भसीन ने बताया कि जब वह बिग बॉस 14 से बाहर निकलीं तो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के कमेंट्स ने इतना परेशान कर दिया कि उन्हें मेडिकल तक का सहारा लेना पड़ा।
बिग बॉस के बाद जैस्मिन भसीन को ट्रोल्स से मिली दुष्कर्म की धमकियां
जैस्मिन भसीन ने हाल में बिग बॉस की जर्नी के बाद का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब वह घर से बाहर आई थीं तो सोशल मीडिया पर लोग न सिर्फ उनके लिए अभद्र भाषा लिख रहे थे, बल्कि एक्ट्रेस के साथ दुष्कर्म की धमकियां भी दे रहे थे। जैस्मिन ने न्यूज 18 से बातचीत करते हुए कहा, 'ट्रोलिंग को छोड़ों, जब मैं बिग बॉस के घर से निकली थी तो लोग मेरे लिए अभद्र भाषा का उपयोग करते थे। मुझे लोग सोशल मीडिया पर मारने और मेरे साथ दुष्कर्म करने की धमकियां देते थे। सिर्फ किसलिए, क्योंकि मैंने शो किया और उन्हें मैं पसंद नहीं आई'।
इस स्थिति से बाहर आने के लिए जैस्मिन भसीन ने लिया था मेडिकल का सहारा
जैस्मिन भसीन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, 'जो उस दौरान मैं फेस कर रही थी वह बहुत ही सीरियस था और कही न कही मुझे मेंटली बहुत ही अफेक्ट कर रहा था। लेकिन दवाईयों, दोस्तों और अपने परिवार के सहयोग की वजह से मैं इस सिचुएशन से बाहर आ सकी। जैस्मिन ने ये भी बताया कि अब उन्हें ट्रोल्स बिलकुल भी अफेक्ट नहीं करते हैं, लोग उन्हें लेकर क्या सोचते हैं सोशल मीडिया पर वह इस पर फोकस नहीं करती।
बिग बॉस 14 में शुरू हुई थी अली गोनी और जैस्मिन के प्यार की कहानी
आपको बता दें कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन के प्यार की कहानी भी इसी शो से शुरू हुई थी। स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी' के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और बिग बॉस के घर में दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया। जैस्मिन भसीन के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही जैस्मिन भसीन पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल के साथ पंजाबी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।