Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharti Singh का बेटा जन्माष्टमी पर बना कान्हा, सिर पर मोरपंख लगाए हंसते-खिलखिलाते गोला का वीडियो हुआ वायरल

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2022 10:29 AM (IST)

    Bharti Singh Son Golla as Little Krishna Viral Video कॉमेडियन भारती सिंह अक्सर अपने बेटे गोला की क्यूट फोटोज शेयर करती हैं। अब जन्माष्टमी के मौके पर भारती ने बेटे को बाल गोपाल बना दिया है गोला का ये क्यूट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    Hero Image
    Janmashtami 2022: Bharti Singh son Golla as little krishna video gone viral

    नई दिल्ली, जेएनएन। कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपने जोक्स और सेंस ऑफ ह्यूमर से हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देती हैं। टीवी हो या बॉलीवुड सेलेब्स भारती का अंदाज सबको पसंद आता है। अब कॉमेडियन के बाद उनके घर में एक और स्टार आ गया है, जो बचपन से ही सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुका है। भारती और हर्ष का बेटा गोला अभी सिर्फ 3 महीने का है, लेकिन फैन फॉलोइंग के मामले में मम्मी- पाप से कम नहीं है। गोला पहले से काफी क्यूट है, अब जन्माष्टमी के मौके पर बाल गोपाल बनकर आ गया है और कान्हा की तरह हंसता खिलखिलाता हुआ नजर आ रहा है। गोला के इस सुपर क्यूट अंदाज को देख फैंस क्या, सेलेब्स भी फिदा हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारती सिंह ने जन्माष्टमी के मौके पर बेटे को कृष्णा लुक देते हुए उसके सिर पर एक रेड कलर का बैंड बांधा हुआ है, जिस पर मोरपंख लगाया है। पीले कपड़ों में लक्ष्य बाल गोपाल बना क्यूट लग रहा है। वीडियो में हर्ष लिंबाचिया बेटे के साथ खेल रहे हैं और गोला भी पापा की कंपनी खूब एंजॉय कर रहा है और हंसता- खिलखालाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में 'लगन तुमसे लगा बैठे' सॉन्ग बज रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा, 'भगवान आपको हर चीज के लिए धन्यवाद।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

    इस वीडियो में फैंस गोला की क्यूटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फैंस के अलावा पोस्ट पर सेलेब्स के कमेंट्स का सिलसिला भी थम नहीं रहा। नीति मोहन ने कमेंट करते हुए कहा, 'लड्डू बच्चा है ये...लिल कान्हा इनता प्यारा।' करणवीर बोहरा ने ढेर सारी हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया, 'अरे।' कोरियोग्राफर धर्मेश ने भी गोला के वीडियो पर प्यार जताया। फैंस ने भी हार्ट इमोजी और प्यारेभरे कमेंट्स कर गोला के लिए अपना प्यार जाहिर किया।