Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस Navina Bole की टूटी शादी, टिया ने बताया- कैसे खराब हुआ रिश्ता

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा सुमित संभाल लेगा बड़ी दूरी से आए हैं जैसे शोज में नजर आ चुकीं अभिनेत्री नवीना बोले इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल एक्ट्रेस का तलाक हो गया है। नवीना अपनी 7 साल पुरानी शादी अब हमेशा के लिए खत्म कर रही हैं। कहा जा रहा है कि वह कुछ महीने से पति संग अलग रह रही हैं।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Tue, 27 Aug 2024 06:33 PM (IST)
    Hero Image
    नवीना बोले और जीत करनानी (फोटो इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी शो इश्कबाज से फेमस हुई अभिनेत्री नवीना बोले को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही हैं, जिसे सुन फैंस काफी हैरान और परेशान है। दरअसल, एक्ट्रेस का तलाक हो गया है। नवीना अपनी 7 साल पुरानी शादी अब हमेशा के लिए खत्म कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूट रही है नवीना और जीत की शादी

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा है कि “जीत और मेरी शुरुआत में अच्छी शादी हुई, लेकिन धीरे-धीरे हम अलग हो गए। हमने अपनी बेटी की खातिर चीजों को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।' उन्होंने आगे कहा, "शादी में बातचीत और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना महत्वपूर्ण है।" 

    यह भी पढ़ें-  लव नहीं, आरती सिंह ने दीपक चौहान संग की अरेंज मैरिज, फोर्थ मंथ एनिवर्सरी पर शेयर किया खास वीडियो

    View this post on Instagram

    A post shared by Navina Bole (@navina_005)

    तीन महीने से रह रहे हैं अलग

    बता दें,  नवीना और जीत तीन महीने पहले ही अलग हो गए हैं। अब जल्द ही कानूनी कार्यवाही शुरू करेंगे। दोनों अपनी पांच साल की बेटी किमायरा की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं। जीत सप्ताह में दो दिन उसके साथ बिताते हैं। हमारा अलग होने का फैसला आपसी सहमति से हुआ।'  हमारा मानना ​​है कि एक साथ दुखी रहने की तुलना में अलग होना और खुशहाल जीवन जीना बेहतर है।''

    क्या बोले एक्ट्रेस के पति जीत

    वहीं इस पर जीत ने कहा, ''यह पारिवारिक मामला है और हमारे बीच मतभेद हैं। फिलहाल, मैं इस मामले पर गोपनीयता का अनुरोध करता हूं। बता दें कि 22 जनवरी 2016 को इस कपल ने एक सिंपल सेरेमनी के दौरान सगाई की थी। इसके बाद दोनों ने 4 मार्च 2017 को धूमधाम से शादी रचाई थी।

    'तेरे इश्क में घायल' में आईं थी नजर 

    नवीना के टीवी करियर की बात करें तो उन्हें अब तक कई शोज में देखा गया है। आखिरी बार उन्हें शो तेरे इश्क में घायल में देखा गया था। उन्होंने इश्कबाज़ में टिया का किरदार निभाया था। उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा, सुमित संभाल लेगा, बड़ी दूरी से आए हैं, यम हैं हम, ये है मोहब्बतें और बाल वीर जैसे शो में भी काम किया है।

    यह भी पढ़ें- KBC 16 में कंटेस्टेंट्स ने Amitabh Bachchan से कर दी अजीब डिमांड, सुनकर दंग रह गए अभिनेता