Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Isha Malviya ने डेढ़ महीने बाद किया बिग बॉस के मेकर्स को Expose? एक्ट्रेस ने लगाया बड़ा इल्जाम

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 04:17 PM (IST)

    Salman Khan के विवादित शो बिग बॉस सीजन 17 को खत्म हुए काफी समय बीत चुका है। हालांकि इस रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करने वाले कई कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अब हाल ही में सलमान खान का विवादित शो खत्म होने के डेढ़ महीने बाद ईशा मालवीय ने मेकर्स पर कई इल्जाम लगाए हैं और उन्हें एक्सपोज किया है।

    Hero Image
    Isha Malviya ने डेढ़ महीने बाद किया बिग बॉस के मेकर्स को Expose / Photo- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ईशा मालवीय टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्हें सीरियल उड़ारिया से घर-घर में पहचान मिली। सरगुन मेहता के प्रोडक्शन में बने इस शो में उन्होंने प्रियंका चाहर चौधरी की छोटी बहन 'जैस्मिन' का किरदार अदा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय तक इस शो से जुड़े रहने के बाद उन्होंने बीते साल सलमान खान (Salman Khan)के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस-17' में हिस्सा लिया था। अपने सीजन की सबसे छोटी कंटेस्टेंट ईशा मालवीय की लव लाइफ की इस शो में धज्जियां उड़ गयी थी।

    आज भी जब उनका कोई वीडियो सामने आता है, तो ट्रोलर्स उन पर निशाना साधने से बाज नहीं आते हैं। अब हाल ही में शो खत्म होने के डेढ़ महीने बाद ईशा मालवीय ने अब बिग बॉस 17 के मेकर्स को लेकर कई खुलासे किये हैं।

    बिग बॉस के मेकर्स पर ईशा मालवीय ने कही ये बात

    टेली चक्कर की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा मालवीय ने हाल ही में बिग बॉस के मेकर्स पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि उन्होंने अभिषेक कुमार के साथ होने वाले उनके झगड़े को हाइलाइट किया, लेकिन उसके पीछे का रीजन उन्हें नहीं बताया। एक्ट्रेस ने कहा,

    "जब मैं बैठी और अपने परिवार के साथ मैंने एपिसोड्स देखे, तो मुझे ये एहसास हुआ कि लड़ाई झगड़ा दिखा दिया, लेकिन उसके पीछे की क्या वजह थी, ये नहीं दिखाया। ये भी नहीं दिखाया जब हमारा पैचअप हो गया। 24 घंटे में हमारे सबके कई अच्छे और बुरे मोमेंट थे, लेकिन वो नहीं दिखाए गए। बाद में मुझे ये पता चला कि बिग बॉस काफी चीजों को एडिट कर देते हैं और वही दिखाते हैं, जो उन्हें लगता है काम करेगी। वो भी ठीक है, लेकिन वो जो दिखाते हैं, लोग उस पर ही यकीन कर लेते हैं और एक गलत छवि लोगों के मन में बन जाती है"।

    पहले दिन से ईशा मालवीय ने बटोरी थीं सुर्खियां

    ईशा मालवीय पहले दिन से लेकर आखिरी दिन जब तक वह बिग बॉस 17 में थीं, तब तक वह सुर्खियों में बनी रहीं।

    यह भी पढ़ें: Abhishek Kumar-समर्थ जुरेल को छोड़, Isha Malviya ने थामा किसका हाथ? यूजर्स बोले-'बस यही देखना बाकी रह गया था'

    मंच पर आते ही उनका एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार और उनका झगड़ा हो गया था, जहां दोनों ने एक-दूसरे पर खूब कीचड़ उछाला। ईशा मालवीय को बिग बॉस 17 में डबल डेट करने पर लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ट्रोल किया।

    यह भी पढ़ें: Samarth Jurel की फोटो देख Isha Maviya ने बदला अपना इरादा, किया कुछ ऐसा हो गया वायरल