Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर हप्पू सिंह फेम योगेश त्रिपाठी बचपन के दोस्तों पर करते है पूरा भरोसा, कही खास बात

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 06:00 AM (IST)

    योगेश बात खुशी की हो या गम की अच्छे और सकारात्मक दोस्तों की उपस्थिति में हर चुनौतियां आसान हो जाती हैं।धारावाहिक हप्पू की उलटन पलटन में इंस्पेक्टर हप्पू सिंह की भूमिका निभाने वाले अभिनेता योगेश त्रिपाठी की दोस्ती यूं तो इंडस्ट्री में सैकड़ों लोगों से है। हालांकि ऐसे कुछ ही लोग हैं जिनसे वह खुलकर अपनी भावनाएं साझा कर पाते हैं।

    Hero Image
    बचपन की दोस्ती को ज्यादा करीब मानते हैं।

    योगेश बात खुशी की हो या गम की, अच्छे और सकारात्मक दोस्तों की उपस्थिति में हर चुनौतियां आसान हो जाती हैं।धारावाहिक हप्पू की उलटन पलटन में इंस्पेक्टर हप्पू सिंह की भूमिका निभाने वाले अभिनेता योगेश त्रिपाठी की दोस्ती यूं तो इंडस्ट्री में सैकड़ों लोगों से है। हालांकि, ऐसे कुछ ही लोग हैं, जिनसे वह खुलकर अपनी भावनाएं साझा कर पाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मित्रता दिवस के मौके पर दैनिक जागरण से बातचीत में योगेश कहते हैं, ‘मेरे बचपन का एक ही दोस्त है, जो आज झांसी में डाक्टर है। हम दोनों पहली कक्षा से एक साथ पढ़े हैं। गिनती के लिए भले ही आपके पचास दोस्त हो, लेकिन जब जरूरत होती है ना, तो ऐसे इक्का-दुक्का ही सच्चे दोस्त होते है, जिनसे आप खुलकर अपने दिल की बातें कह सकते हैं।

    एक दो-बार मेरे साथ ऐसा हुआ था कि मैंने अपने दोस्त से कहा था कि यार अब लखनऊ में थिएटर और एक्टिंग करना मुझसे नहीं होता है, तो वो मुझसे कहता था कि देखो मैं डाक्टर बन गया हूं, अगर तुम्हें कभी किसी चीज की जरूरत पड़े, तो मैं पैसे भेज दूंगा, लेकिन तुम्हें गांव लौटना नहीं है। तुम्हें एक सफल एक्टर बनना है। ये हिम्मत, जो कभी घरवालों या किसी अपने ने भी नहीं दी, वो उसने मुझे दी। दोस्ती मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आपके दोस्त सकारात्मक हैं, तो जीवन में जहां कहीं भी आपका आत्मविश्वास नीचे फिसलने लगता है, तो आपको ऊपर खींच लेते हैं।’