Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India’s Laughter Champion Winner: यह कॉमेडियन बना 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' का विनर, ट्रॉफी संग मिली लाखों की रकम

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 28 Aug 2022 07:52 AM (IST)

    India’s Laughter Champion Winner कॉमेडी शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन को इसका पहला विनर मिल चुका है। पॉमेडी के इस किंग ने शो की चमचमाती ट्रॉफी और लाखों रुपये का चेक अपने नाम किया है। शो के फिनाले में लाइगर के लीड एक्टर्स भी नजर आए। 

    Hero Image
    India’s Laughter Champion Winner (Image Soirce: Sony tv Insta)

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोनी टीवी के कॉमेडी शो 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' को अपना पहला विनर मिल चुका है। 'लाफ्टर के ग्रैंड फिनाले' में टॉप 5 फाइनलिस्ट में मुंबई से नितेश शेट्टी, मुंबई से जय विजय सचान, मुंबई से ही विघ्नेश पांडे, उज्जैन से हिमांशु बवंडर और दिल्ली से रजत सूद पहुंचे थे। जज अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन के सामने इनमें से एक को चुनने की चुनौती थी। फिनाले में 'लाइगर' के लीड एक्टर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे भी नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून महीने में शुरू हुए इस महा मुकाबला में दिल्ली के रजत सूद ने बाजी मारी और बन गए 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' के पहले विनर। रजत को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का चेक भी दिया गया। तुम्बा-तुम्बा फेम नितेश शेट्टी को इस कंपटीशन का फर्स्ट रनर अप चुना गया और जय विजय सचान। इसके साथ ही अर्चना और शेखर ने विघ्नेश पांडे को सेकेंड रनर अप घोषित किया गया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    बता दें कि रजत सूद ऑडियंस और दोनों के ही जजों के पहले दिन से फेवरेट थे। स्टैंड अप करने की उनकी विधा भी निराली है वो इसे पॉमेडी का नाम देते हैं। मतलब पोयम और कॉमेडी को मिला कर पॉमेडी। रजत अपने लवर बॉय वाले अंदाज से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे। इस मुकाबले में उन्होंने एक से एक कॉमेडी के धुरंधरों को हराया कर यह ट्रॉफी अपने नाम की है। अब जल्द ही इस चैनल पर 'द कपिल शर्मा शो' वापस आ रहे हैं। सितंबर से आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए कप्पू अपनी पूरी टीम लेकर आ रहे हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    इसके एक एपिसोड में दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भी नजर आए थे। फिलहाल उनका इलाज दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर दिन रात उन्हें बचाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में राजू श्रीवास्तव बेटी की तरफ से बयान आया कि उनकी हालत अब स्थिर है।  

    comedy show banner
    comedy show banner