Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Idol Season 12: शत्रुघ्न सिन्हा और सोनू कक्कड़ के बीच में हैं यह समानता, किया खुलासा

    Indian Idol Season 12 शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे यह भी कहा मुझे सोनू कहकर मेरे खास दोस्त बुलाते थे लेकिन अब मैं शादीशुदा आदमी हूंl आप सोच सकते हैं कि कोई मुझे सोनू कहकर अब क्यों नहीं पुकारता हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 01 Jul 2021 06:08 PM (IST)
    Hero Image
    इंडियन आइडल 12 को अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया मिलकर जज कर रहे हैंl

    नई दिल्ली, जेएनएनl इंडियन आइडल सीजन 12 के मंच पर शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ स्पेशल एपिसोड में नजर आने वाले हैंl इस मौके पर इंडियन आइडल सीजन 12 के प्रतियोगी शत्रुघ्न सिन्हा के गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस करने वाले हैंl शत्रुघ्न सिन्हा शॉटगन सिन्हा के नाम से भी जाने जाते हैंl हालांकि उन्होंने अपने जीवन से जुड़े एक पुराने निकनेम को लेकर खुलासा किया हैl शत्रुघ्न सिन्हा का स्वागत सभी ने कियाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर जज सोनू कक्कड़ से बातचीत करते समय शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलासा करते हुए कहा, 'मैंने आपकी बहन नेहा कक्कर से भेंट की हैl वह बहुत अच्छी महिला हैl मुझे भी आपको देखकर वही भावना आती हैl इसके अलावा आपमें और मुझमें एक समानता हैl बहुत लोग नहीं जानते कि शादी के पहले मेरा निक नेम सोनू हुआ करता थाl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे यह भी कहा, 'मुझे सोनू कहकर मेरे खास दोस्त बुलाते थे लेकिन अब मैं शादीशुदा आदमी हूंl आप सोच सकते हैं कि कोई मुझे सोनू कहकर क्यों नहीं पुकारताl' इसपर मस्ती करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने कहा, 'अभी सोनू पर सोना आ गई है और इसलिए चुप हैl' इंडियन आइडल 12 को अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया मिलकर जज कर रहे हैंl

    इंडियन आइडल 12 विवादों में भी रहा हैl दरअसल अनु मलिक को दोबारा से जज बनाने को लेकर लोगों की कड़ी आपत्ति रही हैl इसका कारण यह है कि अनु मलिक पर मी टू के आरोप लग चुके हैंl इसके चलते उन्हें शो से भी निकाल भी दिया गया थाl हालांकि एक बार फिर उनकी शो में एंट्री की गई हैl इसे लेकर बॉलीवुड के कई लोगों ने विरोध किया था। इंडियन आइडल पुराना शो हैl इसमें कई प्रतियोगी भाग लेते हैl इसके माध्यम से वह अपनी आवाज और गायिकी का प्रदर्शन करते हैl