Jasprit Bumrah Wedding: जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिनके प्यार में 'गुम' हुए क्रिकेटर बुमराह
जसप्रीत और संजना ने गुज़रे वीकेंड में गोवा में एक निजी समारोह में रीति-रिवाज़ से शादी की। बुमराह ने संजना के साथ अपनी रिलेशनशिप को सार्वजनिक नहीं होने दिया था। बुमराह और संजना ने अपने-अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से शादी की तस्वीरें साझा की हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन के साथ शादी कर ली। सोमवार शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में आते ही वायरल हो गयीं और क्रिकेटर को जीवन के इस ख़ूबसूरत अध्याय की शुरुआत करने के लिए बधाइयां दी जा रही हैं। आइए, आपको तस्वीरों के ज़रिए बुमराह की दुल्हनिया संजना के मिलवाते हैं और बताते हैं कि आख़िर संजना हैं कौन?
रिपोर्ट्स के अनुसार, जसप्रीत और संजना ने गुज़रे वीकेंड में गोवा में एक निजी समारोह में रीति-रिवाज़ से शादी की। बुमराह ने संजना के साथ अपनी रिलेशनशिप को सार्वजनिक नहीं होने दिया था। बुमराह और संजना ने अपने-अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से शादी की तस्वीरें साझा की हैं।
View this post on Instagram
खेलों में दिलचस्पी रखने वालों के लिए संजना नया नाम नहीं हैं। वो एक जानी-मानी स्पोर्ट्स एकंर हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर संजना क्रिकेट और बैडमिंटन के शोज़ की मेजबानी करती दिख जाती हैं। 2019 में वर्ल्ड कप के दौरान संजना ने मैच प्वाइंट और चीकी सिंगल्स शो होस्ट किये थे। आईपीएल में भी संजना सक्रिय रहती हैं।
View this post on Instagram
संजना ने अपना करियर मॉडल के रूप में शुरू किया था। पुणे की रहने वाली संजना ने फेमिना ऑफिशियली गॉर्जियस का ख़िताब जीता था। इसके बाद वो एमटीवी के रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला सीज़न 7 में नज़र आयी थीं। इस शो शो को निखिल चिनप्पा के साथ सनी लियोनी ने होस्ट किया था।
View this post on Instagram
संजना के इंस्टाग्राम एकाउंट को देखें तो उन्होंने अपने परिचय में टीवी प्रेज़ेंटर ऑफ़ स्टार स्पोर्ट्स इंडिया लिखा है। द डिजिटल होस्ट, दैट मिस इंडिया गर्ल भी शामिल हैं। शादी की तस्वीरों से पहले संजना ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो आईपीएल के लिए इंटरव्यू करती दिख रही हैं।
View this post on Instagram
जसप्रीत और संजना ने अपनी रिलेशनशिप को काफ़ी छिपाकर रखा था और शादी से पहले इसे कहीं भी सार्वजनिक नहीं होने दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।