Prachi Tehlan Wedding: 'दीया और बाती हम' एक्ट्रेस तेहलान ने की शादी, आप भी देखें तस्वीरें
Prachi Tehlan Wedding दीया और बाती हम एक्ट्रेस तेहलान ने अपने दिल्ली के बिजनेस मैन रोहित सहोर से शादी कर ली है। देखिए तस्वीरें...
नई दिल्ली, जेएनएन। Prachi Tehlan Wedding: इस कोरोना काल में कुछ ऐसी ख़बरें आ रही हैं, जो फैंस को खु़श कर दे रही हैं। एक ऐसी ही ख़बर सामने आई हैं कि 'दिया और बाती हम' सीरियल की एक्ट्रेस और कभी स्पोर्ट्सपर्शन रहीं प्राची तेहलान ने शादी रचा ली है। उन्होंने अपने जीवनसाथी के रूप में दिल्ली के बिज़नेस में रोहित सहोर को चुना। शुक्रवार को दोनों ने साथ फेरे लिए।
प्राची ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम से फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'शादी की तारीख- 7 अगस्त 2020।' पहली फोटो में किसी का भी चेहरा साफ नज़र नहीं आ रहा है। रोहित के चेहरे को फोकस आउट किया गया है, जबकि प्राची उनके पीछे छुपी हुई हैं। इसके बाद से लगातार लोगों बधाई दे रहे हैं। बधाई देने वालों में फैंस के अलावा सेलेब्स भी शामिल हैं।
View this post on Instagram
p style="text-align: justify;">इस फोटो के बाद प्राची ने धीरे-धीरे करके एक फोटोज़ साझा की। प्राची लाल रंग के आउट फ़िट में नज़र आ रही हैं। शादी की तस्वीरें से पहले प्राची ने मेंहदी और गौरी पूजा की फोटो भी फैंस के साथ साझा की थी। आपको बता दें कि प्राची की शादी पर कोरोना काल का असर देखने को मिला। उनकी इस ख़ुशी में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकें।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जानिए- लव लाइफ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्राची और रोहित की शादी लव के साथ-साथ अरेंज मैरिज हैं। सीधे शब्दों में कहें, तो लव कम अरेंज मैरिज है। दोनों ही लोग एक दूसरे को 2012 से डेट कर रहे हैं। इतने लंबे रिश्ते को शादी में बदल दिया गया है। इंडिया एक्सप्रेस बात करते हुए प्राची ने बताया कि वह लॉकडाउन के दौरान रोहित के साथ जुड़ी रहीं। मुझे इस बात का अहसास होने लगा कि यह वह आदमी है, जिसके साथ मैं अपनी लाइफ बीता सकती हूं। आपको बता दें दीया और बाती हम से डेब्यू करने वाली प्राची, कुछ दिनोंं बाद मलयालम फ़िल्म में नज़र आनी वाली हैं।
Photo Credit- Prachi Tehlan Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।