Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Abs: शेफाली जरीवाला ने जिम में जमकर बहाया पसीना, टोन्ड एब्स कर रही हैं फ्लॉन्ट

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 26 Jun 2020 07:57 AM (IST)

    Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Abs शेफाली कसरत करने के बाद एक शानदार पोज दे रही हैंl इसमें उनके टोंड एब्स दिख रहे हैं।

    Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Abs: शेफाली जरीवाला ने जिम में जमकर बहाया पसीना, टोन्ड एब्स कर रही हैं फ्लॉन्ट

    नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाली एक दिन भी कसरत करना भूलती नहीं हैंl उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है और इसमें वह अपने टोन्ड एब्स दिखा रही है। शेफाली लॉकडाउन के दौरान सेल्फ आइसोलेशन का जमकर लाभ उठा रही हैंl बिग बॉस 13 की प्रतियोगी शेफाली जरीवाली रियलिटी शो में प्रशंसकों का मनोरंजन करने में सफल रही हैं और अब वह इंटरनेट पर भी अपने फैंस दिल जीत रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेफाली अपने सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और अपने प्रशंसकों को अपडेट रखती हैं कि वह क्या कर रही हैं। फिटनेस के प्रति उत्साही शेफाली जरीवाला किसी भी दिन कसरत करने से नहीं चूकती हैं। जैसे-जैसे अभिनेत्री नियमित रूप से वर्कआउट कर रही हैl वह और फिट होती जा रही हैंl बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट ने अब अपनी एक तस्वीर शेयर की हैl इसमें उनके टोन्ड एब्स देखें जा सकते है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेफाली जरीवाला ने अपनी एक तस्वीर शेयर की और इसे कैप्शन दिया, 'क्वारंटाइन का अनुशासन अब लाभ दर्शा रहा हैं! ... # abs #workoutathome #fitnessgirl #strongoverskinny #beingfit #ficoftheday'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Quarantine discipline paying off ! . . . #abs #workoutathome #fitnessgirl #strongoverskinny #beingfit #picoftheday

    A post shared by Shefali Jariwala🌑 (@shefalijariwala) on

    अपनी हॉट तस्वीर को शेयर करते हुए शेफाली ने उल्लेख किया कि कैसे संगरोध अनुशासन के कारण उन्हें लाभ हो रहा है। एक्स-बिग बॉस की प्रतियोगी ने यह भी खुलासा किया कि वह घर पर एब्स से जुड़े वर्कआउट कर रही है। इस बारे में बात करते हुए शेफाली ने उल्लेख किया कि वह मजबूत होना चाहती है। शेफाली जरीवाला सचमुच अपनी तस्वीर के साथ सभी को अवाक कर देती हैl अभिनेत्री ने इसे 'फोटो ऑफ द डे' भी कहा। तस्वीर में शेफाली को वर्कआउट आउटफिट में क्लिक किया गया है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Post workout ... Glowing & Growing ! . . . #workoutathome #glowup #postworkout #fitnessgirl #fitnessmotivation #picoftheday

    A post shared by Shefali Jariwala🌑 (@shefalijariwala) on

    शेफाली कसरत करने के बाद एक शानदार पोज दे रही हैंl इसमें उनके टोंड एब्स दिख रहे हैं। खैर लॉकडाउन के दौरान संगरोध में शेफाली जरीवाला वर्कआउट कर रही है और खुद को फिट और स्वस्थ रहने की कोशिश कर रही है। वह एक स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने के लिए घर पर वर्कआउट करती है, हमें शेफाली जरीवाला से कुछ गंभीर प्रेरणा लेने की आवश्यकता हैl