Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIFA Awards 2022: आज टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है 'आईफा' जाने कब और कहां देख पाएंगे ये अवॉर्ड शो

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jun 2022 01:32 PM (IST)

    IIFA Awards 2022 On TV सोशल मीडिया पर आईफा अवॉर्ड्स 2022 के इस फंक्शन के छोटे छोटे वीडियो देखने को मिले पर अब आप ये पूरा शो एक साथ टीवी पर देख सकते हैं वो भी घर बैठे।

    Hero Image
    IIFA Awards 2022 On TV & OTT

    नई दिल्ली, जेएनएन। IIFA Awards 2022: अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी और पुरस्कार (आईफा) के 22वें एडिशन को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दो साल बाद अबू धाबी के यस आईलैंड पर आयोजित हुआ ये अवॉर्ड शो कई मायनों में खास था। इस बार शो के नॉमिनेशन, विनर और परफॉर्मेंस सभी मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर इसकी कुछ झलक तो देखने को मिली पर फैंस का दिल मांगे मोर। अगर आप अवॉर्ड शो की एक-एक झलक देखना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि इस अवॉर्ड शो को अब आप घर बैठे पूरे परिवार के साथ टीवी पर देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल 22वे आईफा अवॉर्ड शो के लिए ओपनिंग सेरेमनी 2 जून को हुई और 3 और 4 जून को IIFA अवार्ड सेरेमनी एतिहाद अरेना, यस आइलैंड, अबू धाबी में हुई। सोशल मीडिया पर इस फंक्शन के छोटे छोटे वीडियो देखने को मिले, पर अब आप ये पूरा शो एक साथ देख सकते हैं, वो भी घर बैठे।

    बता दें कि आईफा अवॉर्ड्स को कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। आप इसे 25 जून को कलर्स चैनल पर देख पाएंगे। ये शो शाम 8 बजे से टेलीकास्ट होगा। वहीं, ग्रीन कारपेट इससे थोड़ी देर पहले यानी 25 जून को ही शाम 6 बजे से टेलीकास्ट होगा। कलर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से IIFA से जुड़ी सारी जानकारी दी।

    इस साल आईफा रॉक इवेंट को फराह खान और अपारशक्ति खुराना ने होस्ट किया था, वहीं, मेन इवेंट को होस्ट करने की जिम्मेदारी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल की थी। अब अपने टीवी स्क्रीन पर आप इस अवॉर्ड फंक्शन को घर बैठे देखेंगे।  

    आईफा इवेंट के दौरान अनन्या पांडे, नोरा फतेही, शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन, गुरु रंधावा, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, देवी श्री प्रसाद, तनिष्क बागची, ध्वनि भानुशाली, टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी थी।

    comedy show banner