Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hussain Kuwajerwala: पांच साल बाद टीवी पर लौटे हुसैन कुवाजेरवाला, इस शो को करेंगे होस्ट

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 10:35 PM (IST)

    Hussain Kuwajerwala Acting हुसैन कुवाजेरवाला ( Hussain Kuwajerwala ) को आखिरी बार उनके फैंस ने सजन रे फिर झूठ मत बोलो में देखा गया था । हुसैन कुवाजेरवाला टीवी के पॉपुलर एक्टर के साथ-साथ एक होस्ट और मॉडल भी हैं । पूरे पांच साल बाद हुसैन टीवी पर लौट रहे हैं। वह इंडियन आइडल के 14वें सीजन में दिखाई देंगे ।

    Hero Image
    hussain kuwajerwala Tv Show Photo Credit Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Hussain Kuwajerwala Acting: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हुसैन कुवाजेरवाला (Hussain Kuwajerwala) पिछले काफी सालों से पर्दे से दूर है। हालांकि एक्टर किसी इवेंट और पार्टी में नजर आ जाते हैं। इसी बीच अब उनके फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। अब जल्द हुसैन कुवाजेरवाला के फैंस उन्हें एक बार फिर पर्दे पर देखने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सालों बाद पर्दे पर आ रहे हैं हुसैन कुवाजेरवाला

    हुसैन कुवाजेरवाला (Hussain Kuwajerwala) को आखिरी बार उनके फैंस ने सजन रे फिर झूठ मत बोलो में देखा गया था। अब खबर है कि वह इंडियन आइडल के 14वें सीजन में दिखाई देंगे। पूरे पांच साल बाद हुसैन टीवी पर लौट रहे हैं। आपको बता दें, हुसैन आठ साल बाद इंडियन आइडल में वापसी कर रहे हैं। इस बारे में खुद उन्होंने बताया है कि, “हां, मैं इंडियन आइडल के आने वाले सीजन को होस्ट कर रहा हूं।

    आगे एक्टर ने बताया कि क्रिएटिव टीम जानती है कि शो के लिए सबसे अच्छा क्या है और मैं हर संभव प्रयास करने को तैयार हूं। मैं अपना 100 फीसदी देने की कोशिश करूंगा और उम्मीद करता हूं कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी खुली बांहों से मेरा स्वागत करेंगे''।

    View this post on Instagram

    A post shared by Hussain Kuwajerwala (@huseinkk)

    ये स्टार्स करेंगे शो को जज

    आपको बता दें, इस सीजन में जज के तौर पर श्रेया घोषाल, कुमार शानू और विशाल ददलानी नजर आएंगे। ऑडिशन पूरे जोरों पर हैं और गुवाहाटी, कोलकाता, लखनऊ और चंडीगढ़ के बाद, यूनिट जल्द ही दिल्ली जाएगी। बता दें, पिछले कुछ सालों से आदित्य नारायण इस शो को होस्ट कर रहे थे। अब हुसैन उन्हें रिप्लेस कर रहे है।

    इन शोज में आ चुके है नजर

    हुसैन कुवाजेरवाला टीवी के पॉपुलर एक्टर के साथ-साथ एक होस्ट और मॉडल भी हैं। उन्होंने कई कमर्शियल्स और मॉडलिंग कैम्पेनिंग में हिस्सा लिया है। हुसैन कुवाजेरवाला ने एकता कपूर के हिट टीवी सीरियल 'क्योंकि सास कभी बहू थी' में लीड रोल प्ले किया था। इसके अलावा उन्होंने इंडियन आइडल, कुछ कर दिखाना है, किसमें कितना है दम, खुल जा सिम सिम जैसे शोज में काम किया।