Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जोहर ने जयाप्रदा के गाने 'डफली वाले डफली बजा' पर किया डांस, वायरल हुआ वीडियो

    Karan Johar and Jaya Prada dance video करण जोहर ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में इस गाने को पिक्चराइस किया थाl इसमें ऋषि कपूर भी थेl करण जोहर को यह गाना काफी पसंद हैl उन्होंने कई अवसर पर इस गाने की प्रशंसा की है।

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sat, 12 Mar 2022 04:52 PM (IST)
    Hero Image
    Karan Johar and Jaya Prada dance video: करण जोहर और जयाप्रदा के साथ डांस का वीडियो वायरल हो गया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Karan Johar and Jaya Prada dance video: हुनरबाज शो के सेट पर इस सप्ताह जयाप्रदा मेहमान बनकर नजर आई हैl इस अवसर पर उन्होंने शो पर जमकर मस्ती की हैl जयाप्रदा के शो पर होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के अलावा शो के जज मिथुन चक्रवर्ती, करण जोहर और परिणीति चोपड़ा काफी उत्साहित हैl यह एक टैलेंट बेस्ड रियालिटी शो हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जोहर को 'डफली वाले डफली बजा' काफी पसंद है

    करण जोहर को अभिनेता ऋषि कपूर का गाना 'डफली वाले डफली बजा' काफी पसंद हैl यह फिल्म सरगम का गाना हैl इस फिल्म से जयाप्रदा ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया थाl अब करण ने जयाप्रदा के साथ इस गाने पर डांस किया हैl इन दोनों के डांस को देखकर सभी लोग खुश हो गए और तालियां बजाने लगेl

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    करण जोहर ने जयाप्रदा के साथ डांस किया है

    शो के निर्माताओं ने एक वीडियो जारी किया हैl इसमें दोनों को डांस करते हुए देखा जा सकता हैl इसके साथ वीडियो पर लिखा है, 'यह वीकेंड होगा शानदार, जब साथ रखेंगे करण और जयाप्रदा जी एक साथ इस ग्रैंड मंच परl' इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैंl दोनों ऋषि कपूर को भी मिस करते नजर आ रहे हैंl

    जयाप्रदा ने ऋषि कपूर के डांस के बारे में बात की थी

    इसके पहले एक इंटरव्यू में जयाप्रदा ने ऋषि कपूर के डांस के बारे में बताया थाl उन्होंने कहा था, 'ऋषि जी को पूरी दुनिया हीरो मानती है लेकिन वह मेरे हमेशा दोस्त रहे हैंl वह मेरी पहली फिल्म के अभिनेता रहे हैl पहले दिन मैं काफी उत्साहित और नर्वस थी क्योंकि मुझे ऋषि कपूर के साथ काम करना था, जो मुझे देखकर स्माइल कर रहे थेl इसके बाद वह मेरे पास आए और मेरे से उन्होंने बात कीl इसके चलते मुझे काम करने में सफलता हुईl मुझे नंगे पांव डांस करना था, जब भी मुझे चोट लगती, वह मेरे पास आकर चेक करतेl उन्हें डांस करना बहुत अच्छा लगता था और मैं उनके आगे कई बार हार जाया भी करती थी।'