क्या भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के घर आ चुका है नन्हा मेहमान? कॉमेडियन ने बताई पूरी सच्चाई
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के घर में नन्हें मेहमान के आने का इंतजार सिर्फ उनके परिवार और दोस्तों को ही नहीं बल्कि फैन्स को भी है। लेकिन एक तरफ खबरें आ रही हैं कि भारती ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। जिस पर अब कॉमेडियन ने रिएक्शन दिया।

नई दिल्ली, जेएनएन। कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने एक अलग अंदाज से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। वह जो भी करती हैं उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आता है। भारती सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा भी एक अलग और कॉमेडी अंदाज में ही की थी। अब जल्द ही भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया अपने घर में नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा गया कि भारती बेबी को जन्म दे चुकी हैं और उनके घर में बेबी गर्ल ने जन्म लिया है। लेकिन अब कॉमेडियन भारती सिंह ने बेबी को जन्म देने की खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पूरी सच्चाई बताई।
लाइव आकर फैन्स को बताई पूरी सच्चाई
भारती सिंह ने अपने हुनरबाज के शूट से समय निकालकर फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर लाइव सेशन किया और उसी दौरान अभिनेत्री ने बेबी गर्ल आने के रयूमर्स पर बातचीत की। भारती सिंह ने कहा, 'मुझे अपने दोस्तों और करीबियों से बधाई देने के लिए कई फोन आ रहे हैं। कई जगह ये खबरें आई हैं कि मैंने अपने घर में बेबी गर्ल का स्वागत किया है। लेकिन यह सच नहीं है। मैं खतरा-खतरा के सेट पर थी और मैंने 15-20 मिनट का ब्रेक लिया था। इसलिए मैंने सोचा मैं लाइव आकर इस बात को क्लियर कर दूं कि मैं अभी भी काम कर रही हूं'।
View this post on Instagram
भारती ने कहा मुझे डर लग रहा है
भारती सिंह ने अपने चाहने वालों से बात करते हुए आगे कहा, 'मुझे थोड़ा डर भी लग रहा है'। भारती सिंह ने कहा, 'मैंने और हर्ष ने इस बारे में भी बात की है कि जब बेबी(गर्ल/बॉय) आएगा तो कौन उसकी देखभाल करेगा। लेकिन एक चीज जिसे लेकर हम दोनों बहुत श्योर हैं, वह ये है कि हमारा बच्चा बहुत ही फनी होने वाला है, क्योंकि हम दोनों ही काफी फनी है'। भारती सिंह ने अपने फैन्स से ये भी गुजारिश की कि वह इस तरह की किसी भी खबर पर विश्वास न करें और उनके बताने के बाद ही वह उस पर विश्वास करें। भारती ने बीते साल दिसंबर में अपने फैन्स को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी।
प्रेग्नेंसी के बाद भी लगातार कर रही हैं शूट
रिपोर्ट्स की मानें तो भारती सिंह इस हफ्ते में कभी भी अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं। इन दिनों वह अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ मिलकर कलर्स का टैलेंट शो 'हुनरबाज-देश की शान' होस्ट कर रही हैं। इस रिएलिटी शो को परिणीती चोपड़ा, करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती जज कर रहे हैं। लेकिन इसके अलावा एक बार फिर से वह पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ मिलकर खतरा-खतरा लेकर लौटी हैं, जिसमें ढेर सारी मस्ती देखने को मिल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।