Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 14: बिना टीवी के भी फोन पर ऐसे देख सकते हैं बिग बॉस 14, बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Fri, 02 Oct 2020 08:21 AM (IST)

    आपका फेवरेट शो ‘बिग बॉस’ का 14वां सीज़न कल यानी 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। हर सीज़न की तरह इस सीज़न को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर कई दिनों से इसका बज़ बना हुआ है।

    How To Watch Bigg Boss 14 Live Streaming on phone

    नई दिल्ली, जेएनएन। आपका फेवरेट शो ‘बिग बॉस’ का 14वां सीज़न कल यानी 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। हर सीज़न की तरह इस सीज़न को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं, और सोशल मीडिया पर कई दिनों से इसका बज़ बना हुआ है। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाना वाला ये शो वैसे तो कलर्स पर प्रसारित होता है, लेकिन अगर किसी भी वजह से आप इसे टीवी पर नहीं देख पा रहे हैं तो पेरशान न हों, क्योंकि हम आप को बताने जा रहे हैं कि एक आसान तरीके जिसके जरिए आप देश के किसी भी कोने में बैठकर ये शो अपने फोन पर देख सकते हैं। जी हां, हम आपको बताते कि कैसे और कहां आप आसानी से अपना फेवरेट शो देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio TV App

    ‘बिग बॉस 14’ लाइव देखने के आप जियो टीवी एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां आपको बिग बॉस लाइव देखने को मिलेगा। लेकिन जियो टीवी एप डाउनलोड करने के लिए या तो आपके पास जियो का नंबर होना जरूरी ही, या फिर आप किसी और के जियो के नंबर से भी एप डाउनलोड कर के लॉगइन कर सकते हैं, बशर्ते वो यूज़र खुद पहले से ही अपने नंबर से जियो टीवी एप का इस्तेमाल न कर रहा हो। बिग बॉस देखने लिए जियो टीवी एप डाउनलोड कीजिए, उसमें लॉगइन करिए और फिर कलर्स चैनल सेलेक्ट कर के उस पर लाइव बिग बॉस देखिए।

    Voot Select

    अगर आपके पास जियो का नंबर या एप नहीं तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप वूट सेलेक्ट पर भी लाइव बिग बॉस 14 देख सकते हैं। इसके लिए आपको वूट सेलेक्ट एप डाउनलोड कर के लॉगइन करना होगा। बल्कि इस एप पर तो 24घंटे बिग बॉस लाइव ही चलेगी। यहां इस एप के जरिए आप वो भी देख सकेंगे जो टीवी पर नहीं दिखाया जाएगा। वूट सेलेक्ट एप पर आप Bigg Boss 14 के अनकट सीन्स भी देख सकते हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    TV se pehle koi Bigg Boss dikhaye toh baat bann jaaye! Watch Bigg Boss 14 before TV on Voot Select, only on weekdays! #BBLikeABoss #VootSelect #BeforeTV

    A post shared by Voot Select (@vootselect) on

    comedy show banner
    comedy show banner