Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    होली के अवसर पर उर्वशी ढोलकिया, अनीता राज और अंकित गुप्ता जैसे कलाकारों ने दी जागरण न्यू मीडिया परिवार को बधाई

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 18 Mar 2022 07:03 AM (IST)

    Holi Celebration 2022 अभिनेत्री अनिता राज ने कहा मैं अनिता राज हूंl सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं और जागरण परिवार को हैप्पी सुरक्षित होली और खूब मजे कीजिए पकवान खाइए मिठाई खाइए लेकिन अपना ख्याल रखिएl सभी को होली की शुभकामनाएंl

    Hero Image
    Holi Celebration 2022: सेंबान अजीज ने कहा, 'दैनिक जागरण के पूरे परिवार को मेरी तरफ से होली की हार्दिक शुभकामनाएं।'

    नई दिल्ली, जेएनएनl Holi Celebration 2022: होली के अवसर पर टीवी के कई कलाकारों ने दैनिक जागरण के पाठकों और दर्शकों को बधाई दी हैl इनमें उर्वशी ढोलकिया, संगीता घोष, प्रियंका चौहान और अंकित गुप्ता शामिल हैl सभी ने इस अवसर पर दर्शकों और पाठकों से जमकर होली खेलने का आवाहन भी कियाl इसके साथ उन्होंने होली की ढेरों शुभकामनाएं भी दीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर उर्वशी ढोलकिया ने कहा, 'हेलो दोस्तों मैं हूं उर्वशी ढोलकिया और इस वक्त आप मुझे नागिन धारावाहिक में देख रहे हैं, जिसमें मैं उर्वशी का किरदार निभा रही हूंl होली के इस त्योहार पर मैं आप सभी लोगों को और दैनिक जागरण के पूरी फैमिली को मेरी ओर से होली की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं, धन्यवादl'

    वहीं संगीता घोष ने कहा, 'सत श्री अकाल जी, मैं संगीता घोष हूं लेकिन आप मुझे स्वर्ण देवी के रूप में जानते हैंl हमारे नए स्वर्ण घर में जोकि कलर्स चैनल पर आता हैl आज मैं होली के इस खुशियों भरे त्योहार के बीच जागरण न्यू परिवार को और और जागरण डॉट कॉम के सभी दर्शकों को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूंl रंग बरसे, होली खेलोl' उदारियां शो की प्रियंका चौहान ने कहा, 'रंगोली आने वाली है तो होली की ढेरों शुभकामनाएंl मेरी तरफ से पूरे जागरण न्यू मीडिया परिवार और जागरण डॉट कॉम के पाठकों और दर्शकों को हैप्पी होलीl'

    अभिनेता अंकित गुप्ता ने कहा, 'मैं अंकित गुप्ता हूं उदारियां शो से, त्योहारों के खुशियों के बीच मेरी तरफ से जागरण न्यू मीडिया परिवार और जागरण डॉट कॉम के पाठकों और दर्शकों को रंगों के पर्व की ढेरों शुभकामनाएं देता हूंl' उदारियां की अभिनेत्री रिशा मारिया ने भी होली की शुभकामनाएं दी हैंl उन्होंने कहा, 'मैं सभी को होली की शुभकामनाएं देती हूं जैसा कि आप सभी जानते होली में रंगों की पकवानों की अलग ही बात होती हैl ऐसे शुभ अवसर पर मेरी ओर से सभी जागरण जागरण में मीडिया परिवार और जागरण डॉट कॉम के पाठकों और दर्शकों को होली की ढेरों शुभकामनाएंl'