Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2023: पूजा बनर्जी से ऋषि सिंह तक टीवी के इन स्टार्स ने शेयर की होली से जुड़ी अपने बचपन की यादें

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Tue, 07 Mar 2023 12:06 PM (IST)

    टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 की पूजा बनर्जी उर्फ पिहू ने होली को लेकर कहा होली मेरे लिए एक बहुत ही खास त्योहार है। यह साल का वह समय है जब पूरा परिवार रंगों के त्योहार को मनाने के लिए एक साथ आता था।

    Hero Image
    Holi 2023 Sony Entertainment Television Stars Extend Their Colourful Greetings On Holi With Fans

    नई दिल्ली, जेएनएन। Holi 2023: आज पूरे देश में होली की धूम मची हुई है। हर कोई होली के रंग में रंगने के लिए बेताब नजर आ रहा है। होली की धूम न सिर्फ आम बल्कि स्टार्स में भी खूब देखने को मिलती है। ऐसे में भला टीवी स्टार्स पीछे कैसे रहते। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के कलाकारों ने फैंस को खास अंदाज में होली की बधाई दी हैं। साथ ही उन्होंने अपना होली प्लान को भी शेयर किया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा बनर्जी

    टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की पूजा बनर्जी उर्फ पिहू ने होली को लेकर कहा, 'होली मेरे लिए एक बहुत ही खास त्योहार है। यह साल का वह समय है जब पूरा परिवार रंगों के त्योहार को मनाने के लिए एक साथ आता था, जो काफी मजेदार होता था। और मैं स्वादिष्ट गुझिया का इंतजार करती थी। मुझे आज भी याद है कि कैसे हम सुबह जल्दी उठ जाते थे और पानी के गुब्बारे भरकर तैयारी शुरू करते थे, और पूरा दिन कॉलोनी के दूसरे बच्चों के साथ खेलते हुए बिताते थे। इस बार मैं अपने नए परिवार- 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की टीम के साथ त्योहार मना कर खुश हूं। हम सभी इसे ऑर्गेनिक कलर के साथ मनाने की योजना बना रहे हैं और पानी बर्बाद नहीं करेंगे। मैं सभी को होली की शुभकामनाएं देना चाहती हूं।'

    अदिति देव शर्मा

    इस खास दिन के बारे में बात करते हुए 'कथा अंकी की' अदिति देव शर्मा कहती हैं, 'होली एक ऐसा त्योहार है जो पूरे परिवार को एक साथ लाता है और इसलिए मैं रंगों के इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार करती हूं। होली सकारात्मकता और आनंद का संचार लाता है, क्योंकि यह उन उत्सवों में से एक है, जहां हम रंगों से खेलते हैं, नृत्य करते हैं, मुंह में पानी लाने वाले व्यंजन खाते हैं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ कुछ अच्छा समय बिताते हैं। मैं और मेरी मां होली के लिए कुछ लाजवाब गुझिया बनाती थी और हम उन्हें एक हफ्ते तक खाते थे। यह होली से जुड़ी मेरी पसंदीदा यादों में से एक है। मैं अपने बेटे के साथ उस परंपरा को आगे बढ़ाने और अपने बचपन की होली के दिनों को फिर से जीने की कोशिश कर रही हूं।'

    ऋषि सिंह

    अयोध्या में अपने परिवार के साथ बिताए होली के दिनों को याद करते हुए, 'इंडियन आइडल-13' के प्रतियोगी ऋषि सिंह ने कहा, 'मेरी पसंदीदा होली की यादें स्कूल के बाद अपने दोस्तों के साथ खेलने की हैं। यह सोचना वास्तव में अविस्मरणीय है कि खेलने के बाद हम रंगों में डूबे कपड़ों के बाद नए कपड़े पहनते थे। जैसा कि हमने मुंबई होली के बारे में बहुत कुछ सुना है। वहीं, इस बार हम एक साथ जश्न मनाने की उम्मीद कर रहा है।'

    लीनेश मट्टो

    होली की बचपन की यादों में डूबे हुए, 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के लीनेश मट्टो कहते हैं, 'जब मैं छोटा था, तो हमारे लिए होली का जश्न एक युद्ध अभिनय की तरह होता था। दूसरों पर हमला करने के लिए पानी के गुब्बारों का जमकर इस्तेमाल करते थे। जब मैं मुंबई आया, तो मुझे चिंता थी कि मैं परिवार के साथ छुट्टियों को काफी मिस करूंगा, लेकिन मुझे जल्द ही पता चला कि टेलीविजन इंडस्ट्री मेरे लिए दूसरे परिवार जैसा हो गया है। जैसे-जैसे मैं बड़ा होता गया, होली बदल गई और अब जब मैं घर से दूर एक एक्टर के रूप में काम कर रहा हूं, तो मुझे अपनी मां के हाथ का खाना याद आता है। मैं अपने सभी फैंस से पानी बचाने और एक खुशहाल और सुरक्षित होली मनाने के लिए कहना चाहता हूं।'