Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2023: 'हप्पू की उलटन पलटन' की 'कटोरी अम्मा' हिमानी शिवपुरी को याद आई बचपन की होली, फैंस को दी शुभकामनाएं

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Mon, 06 Mar 2023 01:29 PM (IST)

    Holi 2023 टीवी सीरियल हप्पू की उलटन पलटन में कटोरी अम्मा का किरदार निभाने वाली हिमानी शिवपुरी ने होली को लेकर अपने बचपन की यादें शेयर की है। उन्होंने बताया कि कैसे वो फूलों से रंग बनाते थे।

    Hero Image
    Holi 2023, Happy Holi 2023, Happu Ki Ultan Paltan, Himani Shivpuri

    प्रियंका सिंह, मुंबई ब्यूरो। Holi 2023: बचपन और कॉलेज के दिनों में मनाई होली यादगार होती है। दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' और कुछ कुछ होता है' फिल्मों की अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी अब होली के दिन भगवान को टीका लगाकर थोड़ा बहुत रंग लगा लेती हैं, लेकिन स्कूल-कालेज के दिनों में उन्होंने खूब होली खेली है। वह बताती हैं, फिल्म और टीवी सेट से ज्यादा अच्छी होली तो हम नेशनल स्कूल आफ ड्रामा (एनएसडी) में मनाते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमानी शिवपुरी को याद आया बचपन

    एनएसडी के बाहर होली के दिन हम विद्यार्थी बैठ जाते थे और ठंडाई में भांग मिलाकर पीते थे। सब बड़ी अजीब और ऊटपटांग हरकतें करते थे। एक बार मैंने भांग खाई थी तो मैं बस हंस ही रही थी। कोई पेड़ पर चढ़ जाता था तो कोई नाटक की लाइनें बोलता रह जाता था।' हिमानी आगे कहती हैं, मैं अब तो होली के दिन सबसे पहले भगवान को रंग लगाती हूं। फिर एक-दूसरे को टीका लगा लेते हैं, लेकिन बचपन में ऐसा नहीं था। तब हम टेसू के फूल लेकर आते थे।

    ये भी पढ़ें: MC Stan के कॉन्सर्ट में अपनी ड्रेस को लेकर निमृत कौर हो रही ट्रोल, लोग बोले- प्रियंका को कॉपी करना कब छोड़ोगी

    फैंस को दी होली की शुभकामनाएं

    हिमानी ने आगे बताया, 'मुझे अच्छे से याद है कि उस फूल को पानी में उबालकर उसका रंग बनाते थे। जब नारंगी रंग पानी में उतर आता था तो उसे पिचकारी में भरकर एक-दूसरे पर डालते थे। स्कूल में कुछ शैतान बच्चे कीचड़ में खेलते थे और एक-दूसरे को उसमें धकेल देते थे। उसके बाद हम सब एक-दूसरे के घर जाकर गुझिया खाते थे। मुझे तो लगता है कि रंगों का भी अपना नशा होता था।'

    होली पर ही नहीं है छुट्टी

    हम घंटों तक रंग निकालने के चक्कर में नहाते रहते थे। फिर मम्मी डांटती थीं कि जल्दी आकर खाना खाओ। अब खाना कैसे खाएं, बिना भांग की ठंडाई और गुझिया से पेट तो भरा हुआ रहता था, खाने के लिए जगह कहां होती थी!' शो 'हप्पू की उलटन पलटन' में कटोरी अम्मा की भूमिका निभा रहीं हिमानी इस बार होली योजनाओं पर कहती हैं, मैंने कोई छुट्टी नहीं ली है। अगर प्रोडक्शन छुट्टी दे देगा तो ठीक है। नहीं तो काम करेंगे।'

     

    ये भी पढ़ें: Naagin 7: अर्चना,सुम्बुल-प्रियंका नहीं बल्कि ये हसीना बनने वाली है नई नागिन! एकत कपूर ने ऐन वक्त पर बदला फैसला