Hina Khan Slapped Video: हिना खान ने मेकअप आर्टिस्ट को जड़ा 'थप्पड़', कहा, 'आइंदा मेरे साथ मजाक..'
Hina Khan Slapped Video हिना खान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैl इसमें उन्हें अपने मेकअपमैन को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता हैl हिना खान का वीडियो वायरल हो गया हैl इस पर कई लोग कमेंट्स भी कर रहे हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Hina Khan Slapped Video: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने एक रील वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैl इसमें उन्हें अपने मेकअपमैन को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता हैl इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'मेरे मेकअप को छूने की हिम्मत भी मत करनाl' इसके साथ उन्होंने दो हंसने वाली इमोजी भी शेयर की हैl वहीं आगे उन्होंने लिखा है, 'क्या परफॉर्म किया है तूने सचिन मेकअप आर्टिस्टl' इसके अलावा उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया हैंl
हिना खान ने एक मजेदार वीडियो अपने मेकअपमैन के साथ शूट किया है
दरअसल हिना खान ने एक मजेदार वीडियो अपने मेकअपमैन के साथ शूट किया हैl इसमें उन्होंने 'आइंदा मेरे साथ ऐसा मजाक किया ना तो मुंह तोड़ दूंगी तुम्हारा' का ऑडियो लगाया हैl हिना खान वीडियो में मेकअप कर रही हैं, तभी अचानक मेकअपमैन उनका लिपस्टिक लेने का प्रयास करता हैं और हिना खान इस पर चांटा मार देती हैl
हिना खान का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है
हिना खान का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl इसे 1 घंटे में 59 हजार के करीब लाइक्स मिले हैंl वहीं पर 700 से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने वीडियो पर हंसने वाली इमोजी शेयर की हैl एक ने लिखा है, 'हा हाl' एक ने लिखा है, 'पेट में दर्द हो गया भाई हंसते-हंसतेl' एक ने लिखा है, 'वाह शानदारl' एक ने लिखा है, 'यार आप गुस्से में भी कितनी क्यूट लगती होl' एक ने लिखा है, 'अरे यारl' एक ने लिखा है, वाह बेटाl' एक ने लिखा है, 'बेचारा डर गया थप्पड़ खाकर'
हिना खान इन दिनों रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं
हिना खान टीवी एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई टेलीविजन शोज में काम किया हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl वह कई कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैंl हिना खान इन दिनों रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैंl दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया हैl दोनों जल्द शादी करने वाले हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।