Hina Khan ने लहंगा छोड़ क्यों पहनी सिंपल साड़ी? मिनिमलिस्टिक दुल्हन बनने के पीछे थी ये वजह
टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी रचाई। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी शादी की नई फोटोज शेयर कर दी हैं और बताया कि उन्होंने क्यों लहंगा नहीं पहना।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'ये रिश्ता क्या कहलता है' की अक्षरा उर्फ हिना खान (Hina Khan) अब शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) से अचानक शादी करके हर किसी को दंग कर दिया। बिना शोर-शराबे के सिंपल अंदाज में हिना ने रॉकी के साथ सिविल मैरिज की और इसकी झलकियां सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं।
हिना खान और रॉकी जायसवाल टीवी के पॉपुलर कपल हैं। दोनों ने हमेशा अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली स्वीकार किया है। मगर किसी को यकीन नहीं था कि दोनों यूं प्राइवेट तरीके से अचानक शादी कर लेंगे। हिना और रॉकी न केवल सिंपल तरीके से शादी की, बल्कि एक्ट्रेस ने अपना ब्राइडल लुक भी मिनिमलिस्टिक रखा।
हिना खान की शादी की नई तस्वीरें
हाल ही में, हिना खान ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने अपना ब्राइडल लुक मिनिमलिस्टिक रखा था। उन्होंने अपनी शादी की नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने ब्राइडल दुपट्टे पर लिखे 'हिना और रॉकी' के नाम को भी फ्लॉन्ट किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने बताया कि उन्होंने लहंगा, हैवी ज्वेलरी और हैवी मेकअप को छोड़ क्यों सादगी भरा ब्राइडल लुक अपनाया।
यह भी पढ़ें- Hina Khan ने शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीर, महारानी की तरह शाही ठाठ में बैठी नजर आईं एक्ट्रेस
हिना खान ने कैप्शन में लिखा, "यह देखकर बहुत राहत मिली कि मैं इस खूबसूरत और प्राइवेट दिन पर खुद को जितना मिनिमलिस्टिक देखना चाहती थी, उतना ही सहज रहने में कामयाब रही। कोई भारी लहंगा नहीं, ज्यादा मेकअप या भारी आभूषण नहीं, कोई बड़ा हेयरस्टाइल या ज्यादा एक्सेसरीज नहीं। मुझे इनमें से कुछ भी करने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि अंदर से मैं अपने चारों ओर प्यार और देखभाल की पवित्रता से संतुष्ट थी। सिर्फ यही मायने रखता था और इसने मुझे ग्लो दिया।"
हिना खान का ब्राइडल लुक
हिना खान ने अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ओपल ग्रीन रॉ सिल्क साड़ी पहनी थी जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया था। वहीं, रॉकी ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ ऑफ-व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहना था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।