Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hina Khan के कैंसर की खबर मिलने पर मां का था ऐसा रिएक्शन, एक्ट्रेस ने बताया- 'उन्हें जो सदमा लगा उसे...'

    Updated: Sat, 13 Jul 2024 05:58 PM (IST)

    Hina Khan इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं। अभिनेत्री ने पिछले महीने जानकारी दी थी कि वह कैंसर के थर्ड स्टेज में हैं। हिना ने अपना इलाज शुरू कर दिया है और वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रही हैं। हाल ही में हिना ने बताया कि बीमारी को लेकर उनकी मां का क्या रिएक्शन था।

    Hero Image
    हिना खान ने मां के साथ किया भावुक पोस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) इन दिनों बुरे फेज से गुजर रही हैं। कुछ समय पहले ही अभिनेत्री को अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला था। जब से उन्होंने इस बीमारी के बारे में बताया है, तभी से वह सोशल मीडिया पर इलाज को लेकर अपने अनुभव शेयर कर रही हैं। वह अपनी लाइफ में हो रहे बदलाव के बारे में भी खुलकर बता रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिना खान ने अब एक पोस्ट के जरिए बताया है कि जब एक्ट्रेस की मां को उनकी बीमारी का पता चला तो उनका क्या रिएक्शन था। ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है और उस वक्त को याद किया है, जब उनकी मां दुखी होने की बजाय उन्हें संभाल रही थीं।

    अपने बच्चों को बीमार देख एक मां पर क्या बीतती है, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। कुछ ऐसा ही हाल हिना खान की मां के साथ भी हुआ। जब उन्हें पता चला कि उनकी लाडली को कैंसर है तो उन्हें बड़ा झटका लगा। उनके दिल पर दर्द का सैलाब उमड़ रहा था, लेकिन इस वक्त वह सिर्फ अपनी बेटी को हिम्मत दे रही थीं।

    यह भी पढ़ें- पहली कीमोथेरेपी के बाद Hina Khan के शरीर पर पड़े गहरे निशान, बोलीं- 'ये वो निशानी हैं जिनकी मैं हकदार...'

    hina khan mother

    Photo Credit- Instagram (Hina Khan)

    हिना खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां के साथ भावुक फोटोज शेयर की हैं। तस्वीरों में वह उदास होकर अपनी मां के करीब बैठी हुई हैं। एक तस्वीर में हिना को उनकी मां ने गले लगाया है और उनके माथे को चूम रही हैं। बाकी तस्वीरों में उदास हिना को मां सहारा और हिम्मत देते हुए दिख रही हैं।

    Hina Khan photos

    Photo Credit- Instagram (Hina Khan)

    हिना खान ने कैप्शन में लिखा, "एक मां का दिल अपने बच्चों को शेल्टर, प्यार और आराम देने के लिए दुख और दर्द के सागर को पी सकता है। यह वह दिन था जब उन्हें मेरे डायग्नोसिस की खबर मिली, उन्हें जो सदमा लगा, उसे बयां नहीं किया जा सकता था।"

    एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "लेकिन उन्होंने मुझे पकड़ने और अपने दर्द को भूलने का एक तरीका ढूंढ लिया। एक महाशक्ति जिसमें मां हमेशा श्रेष्ठ होती है। यहां तक कि उसकी दुनिया भी ढह रही थी फिर भी उसने मुझे अपनी बाहों में सहारा और शक्ति देने का एक तरीका ढूंढ लिया।"

    यह भी पढ़ें- तकलीफ में हैं Hina Khan, इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा- 'प्लीज अल्लाह...'