'मुझे किसी ने कॉल नहीं किया...' ब्रेस्ट कैंसर के बाद काम के लिए तरस गई Hina Khan, एक्ट्रेस का छलका दर्द
टीवी एक्ट्रेस हिना खान जो ये रिश्ता क्या कहलाता है से मशहूर हुईं ब्रेस्ट कैंसर से अपनी जंग के बाद काम न मिलने से परेशान हैं। उन्होंने अब खुलासा किया है कि बीमारी के बाद लोग उनके साथ काम करने में हिचकिचा रहे हैं। हिना जल्द ही पति पत्नी और पंगा से वापसी कर रही हैं और उन्होंने ऑडिशन देने की इच्छा जताई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस हिना खान को ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने कई हिट रियलिटी शोज में भी काम किया। ब्रेस्ट कैंसर से उन्होंने पूरी हिम्मत से जंग जीती। इसकी जानकारी उन्होंने अपने फैंस के साथ लगातार सोशल मीडिया पर शेयर की। इन दिनों वह अपकमिंग शो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच एक्ट्रेस का दर्द काम ना मिलने पर छलका है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा है।
एक्ट्रेस हिना खान पति पत्नी और पंगा (Pati Patni Aur Panga) से टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। इसके जरिए वह लंबे समय बाद किसी शो में नजर आएंगी। इस बीच उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर सं जंग लड़ने के दौरान काम ना मिलने पर खुलकर बात की।
काम ना मिलने पर छलका हिना खान का दर्द
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में हिना खान (Hina Khan) ने बताया कि 'ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी सामने आने के बाद यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है। मैं काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन किसी ने सीधे तौर पर मुझे यह भी नहीं कहा कि आप पूरी तरह से ठीक नहीं हैं। लेकिन मैं यह बात महसूस कर सकती हूं कि लोग कुछ सही कारणों के चलते मेरे साथ काम करने को लेकर हिचक महसूस कर रहे हैं।'
यह भी पढ़ें- 'खामियां ऐसी होती हैं तो...', Hina Khan के लिए पति रॉकी जायसवाल ने कह डाली ऐसी बात, हर कोई कर रहा तारीफ
हिना ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, मुझे इस झिझक से बिल्कुल भी परेशानी नहीं है। पति पत्नी और पंगा इस हिचक को दूर करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि अगर वह लोगों का हिस्सा होती, तो शायद वह खुद इस बारे में सोचती।
Photo Credit- Instagram
एक्ट्रेस ने की ये खास अपील
हिना खान ने काम ना मिलने के बारे में कहा, 'मैं ऑडिशन देने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मैं कभी रुकी ही नहीं थी। पिछले एक साल से किसी ने मुझे काम के लिए फोन नहीं किया। वो बी तमाम कारणों से। मैं हर चीज के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। प्लीज मुझे कॉल करें।' फिलहाल फैंस पति पत्नी और पंगा में उन्हें देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।