Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी हुनरबाज बांसुरी वादक अनिर्बान की परफॉर्मेंस से हुई इम्प्रेस, दिया ये खास तोहफा

    इस हफ्ते बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी रिएलिटी शो हुनरबाज-देश की शान में नजर आने वाली हैं। हुनरबाज के इस खास एपिसोड को हेमा मालिनी ने करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती के साथ मिलकर सिर्फ जज ही नहीं किया बल्कि एक कंटेस्टेंट के प्रदर्शन के खास लिए तोहफा दिया।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Sat, 05 Mar 2022 06:52 AM (IST)
    Hero Image
    hema malini make appearance in hunarbaaz on mothers special episode. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। कलर्स के रिएलिटी शो 'हुनरबाज-देश की शान' के मंच पर अलग-अलग फील्ड के लोग अपनी शानदार और दमदार परफॉर्मेंस से जजेज का दिल जीतते हैं। ऑडिशंस खत्म होने के बाद अब 14 प्रतिभागियों ने शो में अपनी जगह फाइनल कर दी है, लेकिन इसके आगे टॉप 12 में अपनी जगह बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों के बीच मुकाबला और भी कड़ा हो गया है। क्योंकि जजेज को इम्प्रेस करने के लिए हर हुनरबाज को अपना सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस देना पड़ेगा। इस वीकेंड ग्रैंड प्रीमियर और भी शानदार होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते मंच पर मदर्स स्पेशल का जश्न मनाया जाएगा और इस खास मौके पर खास मेहमान बनकर 'हुनरबाज' के सेट पर दिखेंगी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमा मालिनी ने जजेज की कुर्सी संभाली

    एक तरफ जहां कंटेस्टेंट्स ने अपनी परफॉर्मेंस अपनी माताओं को डेडिकेट की। तो वही करण जौहर और दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के खास इस स्पेशल एपिसोड में जज की कुर्सी संभालने के साथ-साथ ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी शो के कुछ खास कंटेस्टेंट्स को तोहफे देते हुए नजर आईं। हेमा मालिनी की मौजूदगी इस अवसर को और भी खास बना रही है। ऑडिशन राउंड के पिछले कुछ हफ्तों में बांसुरी वादक उस्‍ताद अनिर्बान ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से जजेज का मन मोह लिया। करण जौहर ने उन्हें चाइल्ड प्रॉडिगी का नाम दिया है। अनिर्बान अपनी बांसुरी बजाने के हुनर के लिए मशहूर हैं।

    अनिर्बान को हेमा मालिनी ने दिया खास तोहफा

    इस हफ्ते अपनी मां की मौजूदगी में अनिर्बान अपने हुनर से दर्शकों के साथ-साथ जजेज को भी मन्त्रमुग्ध करते हुए नजर आए। एक तरफ जहां बांसुरी वादक अनिर्बान ने हेमा मालिनी का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी, तो वही दूसरी तरफ हेमा मालिनी भी उनके लिए एक खास सरप्राइज लेकर आईं। अनिर्बान की परफॉर्मेंस से इम्प्रेस हुईं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने उनके हाथ में बांसुरी देते हुए कहा, 'थुरा से आई हूं और आपको देखकर ऐसा लग रहा है कि आप वृंदावन के गोपाल हैं, क्‍योंकि सिर्फ कृष्‍णा ही ऐसी बांसुरी बजा सकते हैं। भगवान कृष्ण ने यह आपके लिए भेजा है, क्योंकि आप बिल्कुल उनकी ही तरह हैं'।

    अनिर्बान की धुन पर हेमा मालिनी ने किया डांस

    अनिर्बान की सुरीली बांसुरी की धुन से हेमा मालिनी इतनी ज्यादा प्रभावित हुईं कि उन्होंने उनसे अपने मशहूर गाने 'सुंदरा गोपालम' पर परफॉर्म करने की गुजारिश की। इसमें हेमा जी ने ‘यशोदा’ का किरदार निभाया, जबकि अनिर्बान बांसुरी बजाते हुए ‘गोपाल’ के रूप में नजर आये। इस डांस परफॉर्मेंस में हेमा मालिनी की खूबसूरती और परफॉर्मेंस ने दर्शकों का मन मोह लिया'। टैलेंट रिएलिटी शो की बात की जाए तो यह शो हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे कलर्स पर प्रसारित होता है तो वही इस शो को भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया होस्ट कर रहे हैं।