Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Raksha Bandhan 2022: मिलिए टीवी जगत के टॉप 10 भाई-बहनों से, करते हैं काम और हैं बड़े फेमस

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 06 Aug 2022 04:50 PM (IST)

    Happy Raksha Bandhan 2022 इस रक्षा बंधन टीवी जगत में फेमस असल जीवन के भाई-बहनों से मिलिएl सभी ने टीवी में काफी नाम भी कमाया हैl सभी कई शो और रियलिटी शो में अहम भूमिका भी निभा चुके हैl

    Hero Image
    Happy Raksha Bandhan 2022: टीवी के कई कलाकार असल जीवन में भी भाई-बहन हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Happy Raksha Bandhan 2022: इंडियन टेलिविजन इंडस्ट्री में कई कलाकार ऐसे हैं, जिनके भाई-बहन भी फिल्म या टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और वह भी उतने ही लोकप्रिय हैंl आइए डालते हैं ऐसे कलाकारों पर एक नजर..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुक्ति मोहन, शक्ति मोहन और नीति मोहन

    पहला नाम है मुक्ति मोहन, शक्ति मोहन और नीति मोहन काl यह तीनों ही बहनों टीवी जगत में काफी लोकप्रिय हैंl शक्ति मोहन जहां डांसर है, वहीं वह डांस इंडिया डांस सीजन 2 की विजेता भी हैl मुक्ति भी डांसर हैl उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में भी की हैl इसके अलावा नीति मोहन गायिका हैl उन्होंने बॉलीवुड के लिए कई गाने गाए हैंl वह हाल ही में द वॉइस इंडिया नामक रियलिटी शो जज करती नजर आई हैl तीनों ही बहनों का एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा सामंजस्य हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Neeti | Shakti | Mukti | Kriti (@mohansistersfanpage)

    रोनित रॉय और रोहित रॉय

    रोनित रॉय और रोहित रॉय कई टेलीविजन शोज और फिल्मों में काम कर चुकी हैंl दोनों ने काबिल फिल्म में भी काम किया थाl इसके पहले दोनों सरकार: रिश्तों की अनकही कहानी में भी साथ में काम किया हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Zorins TV (@zorinstv)

    गौहर खान और निगार खान

    दोनों बहनें एक-दूसरे के काफी करीब हैl गौहर खान बिग बॉस सीजन 7 से काफी लोकप्रिय हुई थीl वह इस शो की विजेता थीl वहीं निगार खान ने भी कई टेलीविजन शोज में काम किया हैl 

    मिहिका वर्मा और मिश्कत वर्मा

    मिहिका वर्मा को ये है मोहब्बतें से काफी लोकप्रियता मिली हैl वहीं मिस्क्त और प्यार हो गया से काफी फेमस हुए हैंl दोनों भाई-बहन टीवी इंडस्ट्री में काफी अच्छा कर रहे हैंl

    View this post on Instagram

    A post shared by @mishkat1711

    दृष्टि धामी और जयशील धामी

    दृष्टि धामी टेलीविजन जगत की लोकप्रिय कलाकार हैंl उनके बड़े भाई जयशील धामी भी टीवी रियलिटी शो नच बलिए में नजर आ चुके हैंl 

    View this post on Instagram

    A post shared by Jay (@jaisheeldhami)

    अमृता राव और प्रीतिका राव

    अमृता राव फिल्म जगत में काफी फेमस हैl वहीं प्रीतिका ने कई रीजनल फिल्मों में काम किया हैl उन्होंने बेइंतहा से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया थाl

    View this post on Instagram

    A post shared by Preetika Rao (@preetika_pree)

    कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह

    कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह दोनों भी टेलीविजन इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार हैंl कृष्णा कॉमेडी शोज करते हैंl वहीं आरती सिंह बिग बॉस में नजर आ चुकी हैंl

    View this post on Instagram

    A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30)

    रिद्धि डोगरा और अक्षय डोगरा

    रिद्धि डोगरा मर्यादा शो से काफी लोकप्रिय हुई हैl वहीं अक्षय डोगरा इस प्यार को क्या नाम दूं से लोकप्रिय हुए हैंl अक्षय रिद्धि से 3 वर्ष बड़े हैंl दोनों एक-दूसरे के साथ काम करना चाहते हैं लेकिन अभी तक वह मौका नहीं मिला हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Ridhi Dogra (@iridhidogra)

    बख्तियार ईरानी और डेलनाज ईरानी

    बख्तियार ईरानी और डेलनाज ईरानी भी भाई-बहन हैl दोनों टेलीविजन में काफी फेमस हैंl दोनों ने टेलीविजन के कई शो में भी काम किया हैl

    केतकी दवे और पुरबी जोशी

    दोनों सरिता जोशी की बेटियां हैl पुरबी केतकी से छोटी हैl दोनों काफी फेमस हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Purbi Joshi (@p21jo)