Haarsh Bharti Divorce: बच्चे के जन्म के बाद इस बात से परेशान होकर हर्ष ने भारती सिंह से की तलाक की डिमांड, हैरान रह गईं कॉमेडियन
भारती यूट्यूब चैनल पर भी फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वह अक्सर पर्सनल लाइफ से जुड़ी वीडियोज यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करती हैं। हाल ही में भारती ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसमें भारती के पति यानी हर्ष लिंबाचिया तलाक लेने की बात करते नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Haarsh Limbachiyaa Ask For Divorce : टीवी की जानी मानी कॉमेडी क्वीन भारतीय सिंह इन दिनों अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त बच्चे की देखभाल दे रही हैं। बेटे की परवरिश और काम को साथ-साथ भारती सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं भारती अपने यूट्यूब चैनल पर भी फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी वीडियोज अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में भारती ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसमें भारती के पति यानी हर्ष लिंबाचिया तलाक लेने की बात करते नजर आ रहे हैं। हर्ष और भारतीय के इस वीडियो ने उनके फैंस के होश उड़ा दिए हैं। यहां देखें वीडियो...
भारती सिंह ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारती अपने बेटे के पहले फ्लाइट ट्रिप के बारे में बताती नजर आ रही हैं। वहीं वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारती बेटे की पहली फ्लाइट ट्रिप को लेकर कितनी एक्साइटेड नजर आ रही हैं। लेकिन इसी वीडियो के आखिरी में हर्ष तलाक की बात करने लग जाते हैं। ये सुनते ही फैंस हैरान हो जाते हैं। अगर आप भी दोनों के तलाक की बात को लेकर परेशान हो रहे तो बता दें कि हर्ष ये तलाक की बात भारती से नहीं बल्कि अपने बच्चे की दो नैनी के लिए कर रहे थे। हमेशा ही तरह ही ये वीडियो काफी मजेदार है।
भारती के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनके साथ हर्ष हर्ष और बेबी की 2 नैनी भी गई हैं। दोनों नैनी आपस में बहुत लड़ती हैं। दोनों एक-दूसरे पर काम ना करने के आरोप लगाती हैं। भारती वीडियो में दोनों को शांत कराने की कोशिश भी करती है। वहीं दोनों नैनी के झगड़े से हर्ष इतना परेशान हो जाते हें कि वह चिड़चिड़ाने लगते हैं। इसके बाद वह कहते हैं कि मुझे इन दोनों से तलाक चाहिए। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस पर फैंस मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।