Bigg Boss 16 की इस हसीना संग गौतम विग ने शेयर की इतनी रोमांटिक तस्वीर, अब फूट-फूटकर रोएंगी सौंदर्या शर्मा
Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 में नजर आ चुके गौतम विग इन दिनों फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो एक हसीना के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 में गौतम विग सिर्फ एक कारण से पॉपुलर हुए थे। जी हां बिल्कुल सही नाम आपके जेहन में आ रहा है, वो थीं... सौंदर्या शर्मा। डेंटिस्ट से एक्ट्रेस बनी सौंर्दया ने गौतम के साथ अपने प्यार का ऐलान किया था और कुछ बेहद ही रोमांटिक पल भी शेयर किए। गौतम ने भी सलमान खान के सामने छाती ठोक कर दावा किया कि वो और सौंदर्या रिलेशनशिप में हैं, लेकिन शो खत्म होते ही माहौल बदल गया, अब गौतम की बाहों में कोई और ही झूल रहा है।
इस हसीना के साथ रोमांटिक हुए गौतम विग
दरअसल, कुछ देर पहले ही बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट गौतम विग ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें एक हसीना उन्हें प्यार से गले लगाए हुए है। लड़की का चेहरा नजर नहीं आ रहा लेकिन गौतम का कैप्शन बहुत प्यार भरा नजर आ रहा है। जिसमें एक्टर ने लिखा- लिख चुकी है किस्मत मेरी लकीरों में तेरा नाम, अब ना रहे कोई दूरियां...
टीना दत्ता को डेट कर रहे हैं गौतम विग?
गौतम विग की इस पोस्ट से लोग बहुत कंफ्यूज हैं और वो लगातार पूछ रहे हैं कि ये मोहतरमा आखिर हैं कौन? ये किसी भी हाल में सौंदर्या शर्मा नहीं है। लोगों को लग रहा है कि ये कोई और नहीं बल्कि टीना दत्ता है। वो पूछ भी रहे है कि क्या ये आपके और टीना के रिलेशनशिप का ऑफिशियल अनाउंसमेंट है। तो किसी का कहा है कि जो भी हो आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद।
बिग बॉस 16 में थे कट्टर दुश्मन
याद दिला दें कि पिछले दिनों टीना दत्ता और गौतम विग के रोमांस की खबरें सामने आई थीं। टीना-गौतम, बिग बॉस 16 की शुरुआत में तो अच्छे दोस्त थे, लेकिन बाद में एक दूसरे के खून के प्यारे हो गए थे। अब बाहर आकर इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को समझ नहीं आ रही है क्योंकि घर के अंदर तो टीना भी शालीन के साथ लव एंगल बना रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।