Amaal Malik को पछाड़कर ये कंटेस्टेंट बना Bigg Boss का सबसे महंगा खिलाड़ी, एक दिन की ढाई लाख है फीस
सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस 19 अपने प्रीमियर के लगभग 10 दिनों बाद से ही चर्चा में है। प्रतियोगियों की आकर्षक सूची सभी का ध्यान खींच रही है। एक तरफ जहां हर किसी के मन में ये धारणा है कि सेलेब्स को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है वहीं एक टीवी एक्टर उनके सामने बाजी मार ले गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) को शुरू हुए अभी दो हफ्ते भी नहीं हुए हैं, लेकिन शो के प्रति फैंस की दिलचस्पी बढ़ती ही जा रही है। सलमान खान इस शो के होस्ट हैं। पहले दिन से ही कंटेस्टेंट तान्या मित्तल दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर घर में अपनी रईसी झाड़ती हुई नजर आईं।
किसे दी जा रही सबसे ज्यादा सैलरी?
इसके अलावा एक और विषय जिसको लेकर चर्चा हो रही है वो है कंटेस्टेंट की सैलरी को लेकर। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन में कुछ लोकप्रिय नाम एक सप्ताह के हिसाब से भारी-भरकम रकम घर ले जा रहे हैं। आपको लग रहा होगा कि स्टार सेलेब अमाल मलिक इस लिस्ट में टॉप पर होंगे लेकिन ऐसा नहीं है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: शो में आने से पहले इस शख्स को डेट कर रही थीं तान्या मित्तल? एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने लगाए इल्जाम
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के रह चुके हैं विजेता
द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, अनुपमा स्टार, जिन्होंने हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ भी जीता है इस रेस में सबसे आगे हैं। हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 19 के प्रतियोगी गौरव खन्ना की। रिपोर्ट्स की मानें तो गौरव प्रति सप्ताह 17.5 लाख रुपये की भारी-भरकम फीस ले रहे हैं। वह सबसे ज़्यादा फीस पाने वाले प्रतियोगी हैं। उनके बाद संगीतकार अमाल मलिक का नंबर आता है। सूत्रों ने समाचार आउटलेट को बताया कि गौरव को बिग बॉस खत्म होने के बाद स्टार या कलर्स के साथ एक नया शो देने का वादा किया गया है। खबर है कि वह शो में शामिल होने वाले आखिरी प्रतियोगियों में से एक थे। इसके अलावा पॉपुलर इंफ्लूएंसर आवेज दरबार और अशनूर कौर को एक हफ्ते के हिसाब से 6 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं।
कौन है बिग बॉस की हिस्ट्री का सबसे महंगा कंटेस्टेंट
अन्य आंकड़ों पर नजर डाले तो पामेला एंडरसन अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंटेस्टेंट बनी हुई हैं, जिन्होंने बिग बॉस 4 में सिर्फ़ तीन दिनों के लिए 2.5 करोड़ की भारी-भरकम कमाई की थी। वहीं, गौरव खन्ना को दी जाने वाली सैलरी लगभग 2.5 लाख रुपये प्रतिदिन है, जो उन्हें बिग बॉस के शीर्ष 10 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले कंटेस्टेंट्स की सूची में छठे स्थान पर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।