Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi 2022: उतरन फेम टीना दत्ता ने खाने की चीजों से बनाये गणपति, देख कर चौंक जाएंगे आप

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2022 01:13 PM (IST)

    देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम मची है। खासकर महाराष्ट्र में यह उत्सव बड़े स्तर पर मनाया जाता है। वहीं एक्टर्स में गणेश उत्सव का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। एक्ट्रेस टीना दत्ता ने इको फ्रेंडली मूर्ति बनाकर बप्पा को अपने घर में पनह दी है।

    Hero Image
    Tina Dutta made Eco Friendly Ganesh Murti

    नई दिल्ली, जेएनएन। देशभर में आज गणेश उत्सव पर घरों और पंडालों में बप्पा विराजमान हैं। मंदिर सजे हुए हैं, बाजारों में रौनक है। हर साल की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन इस उत्सव का क्रेज सिर्फ आम लोगों में ही देखने को नहीं मिलता। शोबिज इंडस्ट्री में भी गणेश चतुर्थी की धूम बनी रहती है। स्टार्स बप्पा को अपने घर विराजते हैं और फिर उनकी विदाई करते हैं। इस दौरान सेलेब्रिटीज की क्रिएटिविटी भी खूब सामने आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उतरन फेम टीना दत्ता के लिए यह त्योहार बहुत ही स्पेशल है। इस बार उन्होंने खाने-पीने के सामान से गजानन की छोटी और प्यारी सी मूर्ति बनाई है, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। फैंस उनकी आर्ट की काफी तारीफ कर रहे हैं। लोगों को उनके ईको फ्रेंडली बप्पा बहुत पसंद आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ✨Tinzi In TinzelTown✨🧚‍♀️ (@tinadatta)

    टीना दत्ता ने बिस्किट से बनाये बप्पा

    टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेसेज में से एक टीना दत्ता एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ ही क्रिएटिव आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने बिस्किट, लाल मिर्च और कुछ पत्तियों से इको फ्रेंडली बप्पा बनाये हैं। यह कैसे बनाया गया है, इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए टीना ने लिखा, 'गणपति बप्पा हमेशा से मेरे लिए खास रहे हैं। इस वर्ष गणेश चतुर्थी को कुछ अलग अंदाज में सेलिब्रेट कर रही हूं। सभी के लिए ढेर सारा प्यार और खुशी की कामना करती हूं। गणपति बप्पा मोरया।'

    टीना दत्ता ने गणपति बप्पा को मैरी गोल्ड बिस्कुट और 2-3 लाल मिर्च से बनाया है। बप्पा का मुंह, कान, पेट और पैर बिस्किट से तो उनकी लंबी नाक को लाल मिर्च से बनाया है। वहीं, उनका सिर बनाने के लिए कुछ पत्तों का भी इस्तेमाल किया है। वैसे तो हर साल ईको फ्रेंडली स्टाइल में कई तरह के गणपति बप्पा देखने को मिलते हैं, लेकिन यह कुछ डिफरेंट ही है।

    फैंस को पसंद आया आइडिया

    मिस दत्ता के गणपति बप्पा उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं। किसी ने उनकी आर्ट को ब्यूटीफुल कहा, तो किसी ने उनके बनाए गए बप्पा को उनकी ही तरह क्यूट बताया। हालांकि, फैंस का यह भी कहना है कि खाने-पीने की चीजों को अगर खानपान के लिए ही इस्तेमाल किया जाए, तो बेहतर है।