Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi 2022: एकता कपूर ने घर पर दी पार्टी, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, मौनी रॉय जैसे कलाकार आए नजर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2022 08:17 PM (IST)

    Ekta Kapoor Ganesh Chaturthi 2022 टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने आवास पर एक पार्टी का आयोजन किया हैl इसमें भाग लेने बॉलीवुड और टीवी जगत के कई कलाकार भाग लेने पहुंचे थेl

    Hero Image
    Ekta Kapoor Ganesh Chaturthi 2022: एकता कपूर के घर कई कलाकार पहुंचे हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Ekta Kapoor Ganesh Chaturthi 2022: एकता कपूर ने अपने घर पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक भव्य पार्टी का आयोजन किया हैl इसमें टीवी जगत से जुड़े कई कलाकारों ने भाग लिया हैंl इसमें एकता कपूर के परिवार वालों ने भी भाग लिया हैl इनमें पिता जितेंद्र और भाई तुषार कपूर भी शामिल हैl वहीं इस में भाग लेने करिश्मा तन्ना, मौनी रॉय, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, क्रिस्टल डिसूजा जैसे कई कलाकार पहुंच रहे हैंl सभी ने इस अवसर पर फॉर्मल ड्रेस पहन रखी हैl सभी बहुत खुश नजर आ रहे हैंl साक्षी तंवर भी इस अवसर पर नजर आई हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता कपूर की पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है

    एकता कपूर की पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैl पपराजी लगातार पार्टी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को अपडेट दे रहे हैंl एकता कपूर टीवी जगत की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर हैl वह कई टेलीविजन शो का निर्माण कर चुकी हैl इसके चलते टीवी जगत पर उनकी अच्छी पकड़ हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by ❤️ѕharddha❤️ (@sakshitanwar_smiling_princess)

    View this post on Instagram

    A post shared by Bollywood Buzz (@bollytellybuzz)

    एकता कपूर के घर हर वर्ष बप्पा विराजते हैं

    View this post on Instagram

    A post shared by tellyyapa (@tellyyapa9)

    एकता कपूर फिल्म अभिनेता जितेंद्र की बेटी है

    एकता कपूर फिल्म अभिनेता जितेंद्र की बेटी हैl वह हाल ही में सरोगेसी से मां बनी हैl उन्हें एक बेटा हुआ हैl एकता कपूर सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैl वह अपनी बोल्ड लाइफ स्टाइल के लिए जानी जाती हैl एकता कपूर की प्रोड्यूस की हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी करती हैl उन्होंने कई कलाकारों के साथ काम किया हैl वह जल्द कई शो और फिल्मों का निर्माण करती नजर आएंगीl

    View this post on Instagram

    A post shared by story krystle (@oyot.ketutt)

    View this post on Instagram

    A post shared by DESIFEED Video (@desifeedvideo)

    comedy show banner
    comedy show banner