Bollywood News: लोक गीत गायक मामे खान ने खोले अपने दिल के राज, बोले- लगा जैसे रेगिस्तान की रेत पर खड़े होकर गा रहा हूं
सोनचिड़िया नो वन किल्ड जेसिका जैसी कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके राजस्थानी लोक गीत गायक मामे खान ने गीत को गाते समय कई बारीकियों का ध्यान रखा। दैनिक जागरण से बातचीत में वह कहते हैं कि मैंने राजस्थान की खुशबू गाने में बनाए रखने के लिए उसकी छोटी-छोटी चीजों को महसूस किया। बोले कि मैं रेगिस्तान की रेत पर खड़े होकर गा रहा हूं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लोक गीत गायक हैं मामे खान गीत के जरिए किसी संस्कृति की झलक दिखाई जा सकती है। यही वजह है कि कलर्स चैनल के नए धारावाहिक मेरा बालम थानेदार का टाइटल गाना गाने की जिम्मेदारी गायक मामे खान को सौंपी गई।
सोनचिड़िया, नो वन किल्ड जेसिका और लक बाय चांस जैसी कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके राजस्थानी लोक गीत गायक मामे खान ने गीत को गाते समय कई बारीकियों का ध्यान रखा। दैनिक जागरण से बातचीत में वह कहते हैं कि मैंने राजस्थान की खुशबू गाने में बनाए रखने के लिए उसकी छोटी-छोटी चीजों को महसूस किया।
लगा रेगिस्तान की रेत पर खड़े होकर गा रहा हूं
जैसे गाते समय सोच रहा था कि मैं रेगिस्तान की रेत पर खड़े होकर गा रहा हूं। गांव की गलियां, छोटे-छोटे घर, पांच-छह किलोमीटर चलकर सिर पर पानी उठाकर लाती हुई महिलाएं क्या गुनगुनाती हैं, यह बातें जेहन में थीं। मुझे लगता है कि लोक गीत धीरे-धीरे खो रहा है। ऐसे में टीवी के माध्यम से इसे लोगों के दिलों में ताजा रखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- परिणीति चोपड़ा ने शुरू की क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियां, फोटो शेयर कर दिखाई खास झलक
संगीत को संगीत से अलग नहीं रखा जा सकता
कई फिल्मों के लिए गाना गा चुके मामे लोक संगीत को कैसे हिंदी सिनेमा के संगीत से अलग रख पाते हैं? इस प्रश्न के उत्तर में वह कहते हैं कि संगीत को संगीत से अलग नहीं रखा जा सकता है। मेरा जो अंदाज है और लोक गीत की जो छाप है, वह मेरे फिल्मों में गाए गानों में दिख जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।