Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17 में शुरू हुई लव स्टोरी, पहले ही हफ्ते में एक दूसरे के करीब आए ये सदस्य! फैंस ने दिया क्यूट नाम

    Updated: Mon, 16 Oct 2023 04:36 PM (IST)

    बिग बॉस 17 का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। रविवार रात 9 बजे उनका ये इंतजार खत्म हुआ जब सलमान ने एक-एक कर कंटेस्टेंट्स का इंट्रोडक्शन देना शुरू किया। शो में एक से बढ़कर एक धुरंधर लोगों ने पार्टिसिपेट किया है। वहीं बिग बस 17 के शुरुआती एपिसोड की हाइलाइट सामने आई है जिसमें दो कंटेस्टेंट्स के बीच नजदीकियां बढ़ती दिख रही हैं।

    Hero Image
    File Photo of Munawar Faruqui and Isha Malviya

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से हुई है। फैंस को इस बार कुछ ऐसे चेहरे देखने को मिले, जिनमें से कुछ टेलीविजन इंडस्ट्री में दमखम रखते हैं, तो कुछ ही यूट्यूब पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। हर बार बिग बॉस के सीजन में किसी न किसी के बीच प्यार का खेल देखने को मिलता है। इस बार के सीजन में ऐसा किसके साथ होगा, यह तो आने वाले दिनों में पता लगेगा। लेकिन फैंस ने अपना फेवरेट कपल चुन लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस 17' में बढ़ रही नजदीकी

    इस सीजन में पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने शिरकत की है। मुनव्वर की फैंस के बीच अच्छी पकड़ है। लोग उनके कॉमेडी और म्यूजिक वीडियो देखना पसंद करते हैं। 'बिग बॉस 17' में उनके आने की खबर सुनते ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

    मुनव्वर अपने बोलने के अंदाज और न्यूट्रल थिंकिंग के लिए फेमस हैं। बिग बॉस के हर सीजन में किसी के बीच प्यार पनपता है, तो कोई आपसी दुश्मनी मोल लेता है। इस बार के सीजन में भी कुछ ऐसा ही होते देखने को मिल रहा है।

    मुनव्वर की इस कंटेस्टेंट के साथ बढ़ रही नजदीकी?

    'उडारियां' एक्ट्रेस इशा मालवीय को लेकर भी फैंस में जबरदस्त क्रेज बरकरार है। फैंस को इनकी जोड़ी अच्छी लग रही है। एपिसोड से इनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं। फैंस ने इन्हें #Munisha नाम का टैग दिया है।

    दरअसल, इशा, मुनव्वर से उनके कपड़े प्रेस करने के लिए कहती हैं। इसके बाद दोनों के बीच मस्ती होते देखने को मिलती है।

    नॉमिनेशन में आए मुनव्वर फारुकी

    मुनव्वर फारुकी 'बिग बॉस 17' के पहले हफ्ते में नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट हैं। उन्हें अंकिता लोखंडे और नील भट्ट के साथ नॉमिनेट किया गया है।