Ganesh Puja 2020: COVID-19 के चलते स्नेहा वाघ, शुभांगी अत्रे, तन्वी डोगरा करेंगी वर्चुअल सेलिब्रेशन
Ganesh Puja 2020 समृद्धि और ज्ञान के देवता गणपति बाप्पा आने वाले हैl इस वर्ष कोरोना लॉकडाउन के कारण त्योहार पारिवारिक स्तर पर अधिक मनाया जाएगा।
नई दिल्ली, जेएनएनl गणपति बाप्पा मोरया! स्नेहा वाघ, शुभांगी अत्रे, तन्वी डोगरा, मनमोहन तिवारी और कामना पाठक सहित कई कलाकार ईको-फ्रेंडली और वर्चुअल गणेश चतुर्थी मनाने वाले है। गणेश जी के जन्म का प्रतीक सबसे प्रतीक्षित त्योहार - समृद्धि और ज्ञान के देवता आने वाले है! इस वर्ष कोरोना लॉकडाउन के कारण त्योहार पारिवारिक स्तर पर अधिक मनाया जाएगा। हालांकि इससे टीवी कलाकारों के उत्साह में कोई कमी नहीं आएगीl हप्पू की अल्टन पल्टन से दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) और राजेश (कामना पाठक), कहत हनुमान जय श्री राम से अंजनी माता (स्नेहा वाघ), तिवारी जी (रोहिताश्व गौर) और अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) भाभीजी घर पर है और संतोषी मां सुनाए व्रत कहानियां से स्वाति (तन्वी डोगरा) से के रूप में मनाने के लिए उत्सुक हैं।
पर्यावरण के अनुकूल गणेश मूर्तियों के साथ, परिवार और दोस्तों को समारोहों में एक साथ लाने के साथ-साथ वर्चुअल दर्शन और आरती का आयोजन करने वाले हैं और घर पर प्रसाद के लिए गणपति के पसंदीदा मोदक और अन्य विशेष व्यंजनों की तैयारी कर रहे हैं।
View this post on Instagram
'कहत हनुमान जय श्री राम' की माता अंजनी स्नेहा वाघ ने कहा, 'गणेश चतुर्थी घर में बड़े धूम-धाम से मनाई जाती है, यह देखते हुए कि हमारा एक बड़ा परिवार हैं और बाप्पा सभी को एक साथ लाते हैं। रस्मों को ध्यान में रखते हुए परिवार के सबसे वरिष्ठ सदस्य बप्पा को घर ले आते हैं। यद्यपि हम इन समारोहों में प्रत्येक के घर पर जाने में सक्षम नहीं होंगे, हम वस्तुतः बप्पा के दर्शन के लिए उसी उत्साह और खुशी के साथ वर्चुअली जुड़ेंगे। हमारे परिवार में कलाकार हैंl हम घर पर मिट्टी से अपनी बप्पा की मूर्ति बनाते हैं।'
View this post on Instagram
संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं की तन्वी डोगरा ने कहा, 'जब से मैं अपनी दिनचर्या में व्यस्त हुई हूं, दोस्तों से मिलना लगभग असंभव हो गया है। मेरे दोस्तों के घर गणपति दर्शन के लिए जाना उनसे मिलने का अच्छा अवसर बन जाता है। इसके अलावा मुझे पंडाल से बहुत प्यार है, भले ही इसके लिए लंबी कतारों में खड़ा होना हो। हालांकि इस साल मैं भव्य समारोहों को बहुत मिस करूंगी। मुझे अपने दोस्तों से वर्चुअल दर्शन के निमंत्रण मिले है, जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।'
View this post on Instagram
🌟🌟Creativity makes life more fun and more interesting. 🌟🌟 @rawcanvasstudio #lifeisart
भाबीजी घर पर है की अंगूरी भाभी शुभांगी अत्रे साझा करती हैं, 'मैं, मेरे पति और बेटी के साथ मिलकर मिट्टी, चावल, फूल के साथ घर पर इको-फ्रेंडली गणपति बनाते हैं और हम इसे अपने फार्महाउस के बगल में तालाब में विसर्जित करते हैं और मैं सभी को ऐसी सामग्रियों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करती हूं जो पर्यावरण को प्रदूषित न करें। इस साल भी हम इको-फ्रेंडली बप्पा बनाने जा रहे हैं, एकमात्र बदलाव यह होगा कि हमारी सूची में बहुत सारे मेहमान नहीं होंगे और उत्सव को केवल परिवार के सदस्यों तक ही सीमित रखा जाएगा।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।