Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर मेरी उम्र की होती, तो जरूर उसे अप्रोच करता', Elvish Yadav ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में खोला दिल का राज

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 12:38 PM (IST)

    Elvish Yadav बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव का जलवा कायम है। शो ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। सोशल मीडिया पर बज है कि एल्विश यादव यह सीजन जीतेंगे। इस बीच हर कंटेस्टेंट की जर्नी दिखाई गई। एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 की स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी हैं लेकिन उन्हें किसी और की पर्सनालिटी अच्छी लगती है।

    Hero Image
    Still Image of Elvish Yadav from Bigg Boss OTT 2

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'बिग बॉस ओटीटी 2' का ग्रैंड फिनाले बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है। सोमवार 14 अगस्त को इस देश को पूजा भट्ट, एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, बेबिका ध्रुवे और मनीषा रानी के रूप में शो का विनर मिल जाएगा। इन सबके बीच एल्विश यादव सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। उन्हें देशभर की जनता से खूब प्यार मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एल्विश के स्वैग ने मचाया धमाल

    सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर एल्विश ट्रेंड कर रहे हैं। उनके लिए तगड़े तरीके से वोट अपील की जा रही है। घरवालों से लेकर फैंस तक ने एल्विश को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। शो उधर शो के अंतिम पड़ाव पर आने के बाद हर एक कंटेस्टेंट की 'बिग बॉस ओटीटी 2' में अब तक की जर्नी दिखाई गई। एल्विश यादव वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं। उन्होंने बीच में शो ज्वाइन किया और आते ही ऐसा स्वैग दिखाया कि हर कोई उनका कायल हो गया।

    पूजा भट्ट ने की एल्विश की तारीफ

    एल्विश यादव अपने को-कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर देते हुए फिनाले तक पहुंच चुके हैं। पूजा भट्ट उनकी कंपटीटर हैं, लेकिन उनकी तारीफ करने से वह पीछे नहीं हटीं। उन्होंने बेबिका से कहा कि सब लोगों में उन्हें एल्विश की पर्सनालिटी सबसे अच्छी लगती है। वह गिवर और दयालु इंसान है। मैं चाहती हूं कि वह जीते।

    एल्विश को भी पसंद है पूजा की पर्सनालिटी

    एल्विश यादव भी पूजा भट्ट की पर्सनालिटी को पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, ''पूजा की पर्सनालिटी बोल्ड और स्ट्रॉन्ग है। मुझे ऐसी महिलाएं पसंद हैं। उनका ऐसा औरा है, जैसा किसी का नहीं है, वह इस उम्र में भी इतनी खूबसूरत हैं, सोचो वह अपने यंग डेज में कितनी खूबसूरत रही होंगी। अगर वह मेरी उम्र की होतीं, तो मैं जरूर उन्हें अप्रोच करता।''

    बादशाह ने किया एल्विश को सपोर्ट

    हर कोई अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट और उसके लिए वोट अपील कर रहा है। हाल ही में रैपर बादशाह ने एल्विश के लिए सपोर्ट दिखाया। उन्होंने एल्विश के लिए वोट अपील भी की।