'वह डरा हुआ है...' गोली कांड के बाद Elvish Yadav के पिता ने सुनाई आपबीती, बेटे को लेकर सता रही चिंता
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 और लॉफ्टर शेफ सीजन 2 के विनर एल्विश यादव के घर के बाहर आज सुबह 5.30 बजे कुछ लोंगों ने फायरिंग की। गोलीबारी की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है। इसके बाद अब इंफ्लुएंसर के पिता का रिएक्शन सामने आ गया है। उन्होंने एएनआई को घटना के बारे में सबकुछ बताया और अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि उनका बेटा डरा हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार तड़के गोलीबारी हुई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सेक्टर 57 स्थित उनके आवास के बाहर कुछ हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। एल्विश के पिता राम अवतार यादव ने एएनआई से इस घटना की पुष्टी की और बताया कि इसके बाद से उन्हें एल्विश की काफी चिंता सता रही है।
एल्विश के पिता ने सुनाई आपबीती
एल्विश के पिता राम अवतार ने कहा, 'हमने सुबह करीब 5.30 बजे एक आवाज सुनी। जब हमने बाहर आकर देखा तो पाया कि यहां गोलियां चली हैं। फिर हमने तुरंत सीसीटीवी चेक किया। हमने पाया कि इसमें निश्चित रूप से दो लोग शामिल थे और शायद तीसरा भी होगा। हमने पुलिस को बताया और इन लोगों ने 15 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाईं।
घटना का सीसीटीवी फुटेज
यह भी पढ़ें- Elvish Yadav के लिए मुसीबत बन गया प्रमोशन! इस वजह से घर पर हुई दनादन फायरिंग
बेटे को लेकर हुई चिंता
उन्होंने आगे बताया कि एल्विश ठीक है, लेकिन डरा हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना के समय वह घर पर नहीं था और आमतौर पर काम के सिलसिले में गुरुग्राम वाले घर से बाहर ही रहता है। उन्होंने कहा, 'एल्विश यहां बहुत कम आता है। आमतौर पर वह अपने काम के सिलसिले में बाहर ही रहता है। एल्विश ठीक है, मैंने उससे बात की है। ईश्वर उन लोगों को सद्बुद्धि दे जिन्होंने ऐसा किया। हमें डर लग रहा है'।
#WATCH | Gurugram, Haryana | On firing at their residence, YouTuber Elvish Yadav's father, Ram Avtar Yadav, says, "We heard a sound around 5.30 am in the morning. When we came outside and looked, we saw that bullets had been fired here... Then we immediately checked the CCTV. We… https://t.co/6g7F5j5gtn pic.twitter.com/iQnkhOP08b
— ANI (@ANI) August 17, 2025
किसने ली जिम्मेदारी
गुरुग्राम पुलिस ने भी घटना की पुष्टि की है और कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया, 'गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के घर के बाहर तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोलीबारी की। घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। एक दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई। गोलीबारी के वक्त एल्विश यादव अपने घर पर नहीं थे'। घटना की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो एल्विश यादव को पिछली बार लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में देखा गया था। इससे पहले, वह रोडीज के नए सीजन में एक गैंग लीडर के रूप में दिखाई दिए थे। इसके साथ ही एल्विश बिग बॉस सीजन 3 के विजेता भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।