Anupamaa शो से इस एक्ट्रेस ने 3 साल बाद कहा अलविदा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
(Anupamaa) की फैन फॉलोइंग रोजाना बढ़ती ही जा रही है। इस शो को शुरू हुए तीन साल हो चुके हैं। वहीं अब इस शो को लेकर एक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स हैं कि शो की एक्ट्रेस एकता सरैया (Ekta Saraiya) ने शो छोड़ दिया है। एकता के इस तरह से शो को छोड़ने की खबर ने सभी को परेशान कर दिया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Ekta Saraiya Quits Anupamaa: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) की फैन फॉलोइंग रोजाना बढ़ती ही जा रही है। इस शो को शुरू हुए तीन साल हो चुके हैं। इस की कास्ट में पिछले तीन सालों में ज्यादा खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। वहीं अब इस शो को लेकर एक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स हैं कि शो की एक्ट्रेस एकता सरैया (Ekta Saraiya) ने शो छोड़ दिया है।
वनराज की बहन ने छोड़ा शो
एकता सरैया (Ekta Saraiya) शो में एकता वनराज की बहन डॉली के रोल में नजर आ रही थी। शो में उनका रोल पॉजिटिव था उनकी और अनुपमा की बॉन्डिंग को काफी पसंद किया गया था, लेकिन अचानक उनके शो छोड़ने से उनके चाहने वालों को काफी धक्का लगा है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने क्यों छोड़ा शो?
एकता के इस तरह से शो को छोड़ने की खबर ने सभी को परेशान कर दिया है। उनके लाखों फैंस के मन में एक ही सवाल खड़ा हो रहा है, आखिर क्यों डॉली ने इस शो को अलविदा कहा। ऐसे में अब इस सलाव का जवाब भी लोगों को मिलने वाला है। एकता ने ए इंटरव्यू में शो छोड़ने की वजह बताई है। टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इन खबरों को कंफर्म किया है।
उन्होंने कहा, 'मैं अब अनुपमा का हिस्सा नहीं हूं। मेरे लिए एक साथ दो शोज करना फिजिकली आसान नहीं है, क्योंकि एक शो का टेलीकास्ट 7 दिन होता है। इसलिए मुझे अनुपमा को गुडबाय बोलना पड़ा, लेकिन मैंने शो के साथ बेहद शानदार यादें बनाई है मैं बहुत खुश हूं कि मैंने डॉली का रोल प्ले किया। मैं DKP (प्रोडक्शन हाउस) की आभारी हूं कि मुझे ये मौका दिया। ये बस मूव ऑन का समय है। मैं शो को मिस करूंगी. मुझे जो प्यार मिला उसके लिए थैंक्यू.'।
नए शो का हिस्सा होंगी एकता सरैया
एक तरह जहां एकता सरैया के इस शो को छोड़ने के बाद उनके फैंस थोड़े दुखी है, तो हम आपको बता दें, एक्ट्रेस जल्द अब नए शो में नजर आने वाली हैं, जिसका नाम हैं 'क्योंकि सास मां बहू बेटी होती है'। इससे पहले एकता सरैया ने “डायन” में ‘विशाखा मौर्य’ की भूमिका निभाई थी। उन्होंने साल 2007 में टेलीविजन सीरीज, “सिम्पली सपने” से की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।