Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाशिवरात्रि के अवसर पर टीवी एक्ट्रेस ने धारण किया अर्धनारीश्वर का रूप, तस्वीरें हुई वायरल

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2022 07:20 AM (IST)

    Ekta Jain Ardhanarishvara photos मंगलवार को महाशिवरात्रि थीl इस अवसर पर एकता जैन ने अर्धनारीश्वर का रूप धारण किया थाl इतना ही नहीं वह इस रूप में स्कूटी चलाती हुई भी नजर आईl एकता जैन टीवी कलाकार हैl उन्होंने कई टेलीविजन शो में काम किया हैl

    Hero Image
    Ekta Jain Ardhanarishvara photos: एकता जैन भगवान शिव की उपासक हैंl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Ekta Jain Ardhanarishvara photos: मंगलवार को महाशिवरात्रि थीl इस अवसर पर एकता जैन ने अर्धनारीश्वर का रूप धारण किया थाl इतना ही नहीं वह इस रूप में स्कूटी चलाती हुई भी नजर आईl एकता जैन टीवी कलाकार हैl उन्होंने कई टेलीविजन शो में काम किया हैl एकता जैन भगवान शिव की उपासक हैंl वह शिव शंकर की नियमित रूप से पूजा-अर्चना भी करती हैl अब उन्होंने महाशिवरात्रि के अवसर पर अर्धनारीश्वर का रूप धारण किया हैl उन्होंने हाथ में त्रिशूल और डमरु भी ले रखा थाl उन्होंने अपना पूरा लुक अर्धनारीश्वर के स्वरूप में कर रखा थाl ऐसा करने के लिए उन्हें लंबा समय लगाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता जैन ने बताया कि अर्धनारीश्वर का पूरा मेकअप करने में 3 घंटे लगते है

    एकता जैन ने इस बारे में बताते हुए कहा कि पूरा मेकअप करने में करीब 3 घंटा लगा हैl हालांकि वह इस लुक को लेकर काफी उत्साहित है और ऐसा कर वह अपने आपको भगवान शंकर के काफी करीब पाती हैl एकता जैन ने शकलाका बूम-बूम और फैमिली नंबर वन जैसे शो में काम किया हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Ekta Jain (@ekujain11)

    'मैं चाहती हूं कि भोले भगवान का आशीर्वाद मुझपर इसी प्रकार बना रहे'

    एकता जैन ने भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद के बारे में बताते हुए कहा, 'मैं भोले भगवान की आभारी हूंl उनके कारण मुझे कई प्रकार की भूमिकाएं करने का मौका मिलता हैl मैं चाहती हूं कि भगवान का आशीर्वाद मुझपर इसी प्रकार बना रहेl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Ekta Jain (@ekujain11)

    एकता जैन जल्द कई शो में भी काम करती नजर आएंगी

    एकता जैन जल्द कई शो में भी काम करती नजर आएंगीl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। इसके अलावा वह अक्सर अपने फैंस से भी बातचीत करती हैl इसके चलते उनके फैंस भी उत्साहित रहते हैl एकता जैन ने कई ऐड में भी काम किया हैl