'Taarak Mehta...' के 'जेठालाल' के हर एपिसोड की फीस सुनकर खिसक जाएगी पैरे तले जमीन, अब तक शो से कमा चुके इतने करोड़
दिलीप जोशी ने छोटे पर्दे के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है। वह सलमान खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक के साथ काम कर चुके हैं। दिलीप 90 के दशक में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ‘हम आपके हैं कौन’ ‘खिलाड़ी 420’ सहित अनेक फिल्मों में काम किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : फेमस कॉमेडी शो की जब भी बात होती है हर किसी के जुबान पर सबसे पहला नाम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का आता है। सब चैनल पर आने वाले इस फैमिली शो को हर उम्र के लोग काफी पसंद करते हैं। ये शो बीते 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के हर कैरेक्टर को काफी पसंद किया जाता है। हर किसी के अपने खास अंदाज की वजह से उनकी अपनी खास फैन फॉलोइंग है। शो की खास बात ये भी है कि हर एपिसोड में कुछ नयापन लाने के लिए मजेदार ट्विस्ट आते रहते हैं। वहीं शो के कई कलाकार जैसे जेठालाल, दया बने, बापूजी, बबिता जी, रोशन भाभी आदि को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी रहते हैं। यही कारण है कि वह इस शो के सबसे लोकप्रीय औ महंगे एक्टर हैं।
View this post on Instagram
जेठालाल के तौर पर घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वाले ‘तारक मेहता’ एक्टर दिलीप जोशी इंडस्ट्री के एक जाने माने अभिनेता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप जोशी 'तारक मेहता' सीरियल के लिए वह कितना चार्ज करते हैं। एबीपी डॉट की खबर के मुताबिक इस शो के लिए उन्हें 50 लाख डॉलर यानी करीब 37 करोड़ की कमाई की है। वहीं कई अन्य रिपोर्ट की मानें तो दिलीप हर एपिसोड के करीब 1.5 लाख रुपए चार्ज करते हैं। इस लिहाज से वह इस शो में सबसे ज्यादा फीच लेने वाले एक्टर हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि दिलीप जोशी ने छोटे पर्दे के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है। वह सलमान खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक के साथ काम कर चुके हैं। दिलीप 90 के दशक में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘खिलाड़ी 420’ सहित अनेक फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह कई हिट टीवी शोज जैसे ‘क्या बात है’, ‘दो और दो पांच’, ‘दाल में काला’, ‘सीआईडी’, ‘कोरा कागज’ में भी अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।