'दीया और बाती हम' फेम Pooja Singh दूसरी बार बनीं दुल्हन, एक्टर Karan Sharma से लिए फेरे
एक्टर करण शर्मा (Karan Sharma) ने टीवी एक्ट्रेस पूजा सिंह (Pooja Singh) से शादी रचाई है। पूजा और करण ने 30 मार्च को मुंबई में अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में फेरे लिए। वहीं अब सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है। बता दें दोनों स्टार्स की ये दूसरी शादी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी शो 'ससुराल सिमर का 2' में विवान के किरदार निभा चुके एक्टर करण शर्मा (Karan Sharma) ने टीवी एक्ट्रेस पूजा सिंह (Pooja Singh) से शादी रचाई है।
पूजा और करण ने 30 मार्च को मुंबई में अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में फेरे लिए। वहीं अब सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें- शादी नहीं, Aditi Rao Hydari ने गुपचुप रचाई सगाई, एक्टर सिद्धार्थ को पहनाई इंगेजमेंट रिंग
करण शर्मा और पूजा सिंह की शादी
'दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस पूजा सिंह ने आखिरकार अपने लाइफ पार्टनर को चुन ही लिया। एक्ट्रेस 'ससुराल सिमर का 2 ' एक्टर करण शर्मा संग शादी के बंधन में बंधी। इस कपल ने शनिवार 30 मार्च को हिंदू रीति-रिवाजों से एक-दूसरे का हाथ थामा।
एक्ट्रेस का वेडिंग लुक
सोशल मीडिया पर पूजा का वेडिंग लुक काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने अपने खास दिन के लिए गोल्डन और मैरून कलर का हेवी लहंगा चुना था। इस पर एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर का दुपट्टा कैरी किया हुआ था। वहीं दू्ल्हे राजा करण की बात करें तो वो व्हाइट शेरवानी के साथ मरून स्टॉल और मरून पगड़ी में खूब जच रहे थे।
वीडियो में पूजा की एंट्री और वरमाला की झलक देखने को मिली है। आशी के अलावा एक्टर सिद्धार्थ भी कपल की शादी में मौजूद रहे। बता दें कि पूजा और करण के प्री-वेडिंग फंक्शन 29 मार्च को हुए थे, जिसमें उनकी हल्दी से लेकर मेहंदी तक की रस्में निभाई गई थीं।
पूजा और करण की दूसरी शादी
बता दें, करण की यह दूसरी शादी है। उन्होंने पहले टियारा कर से शादी की थी, लेकिन तीन साल बाद दोनों अलग हो गए थे। वहीं पूजा सिंह की भी यह दूसरी शादी है। इससे पहले कपिल चट्टानी की दुल्हन बनीं थी।
कपल की लव स्टोरी
हाल ही में पूजा ने करण संग अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने बताया था, यह सपने जैसा था, क्योंकि वे एक दशक से अधिक समय से एक ही इंडस्ट्री में थे, लेकिन वास्तव में कभी एक-दूसरे से नहीं मिले, लेकिन जब मिले तो एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे।
यह एक अरेंज मैरिज सेटअप जैसा है। यह अवास्तविक लगता है और जैसे हमारा एक साथ होना तय था।" दिसंबर के आखिर में हमारी मुलाकात हुई थी। इसके बाद हम दोनों ने डेटिंग शुरू की और दोनों परिवार वालों से मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।