Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2022: सायंतनी घोष से युक्ति कपूर तक, टीवी के सितारों ने शेयर किए अपने दिवाली प्लान

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 02:58 PM (IST)

    Diwali 2022 इस बार दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। ऐसे में जगह जगह दिवाली का जश्न देखने को मिल रहा है। इसी बीच कई टीवी स्टार्स ने दिवाली प्लान के बारे में खुलासा किया है ।

    Hero Image
    Diwali 2022, Sayantani Ghosh, Yukti Kapoor, Diwali

    नई दिल्ली, जेएनएन। Diwali 2022: धनतेरस के त्योहार से दिवाली की धूमधाम शुरू हो जाती है। इस बार यह पर्व 24 अक्टूबर यानी सोमवार को मनाया जा रहा है। यह ऐसा त्योहार है, जिसका इंतजार हर किसी को रहता है और इससे सभी की खूबसूरत यादें भी जुड़ी रहती हैं। सेलिब्रिटीज भी दिवाली का जश्न मनाते हैं और खास तैयारी करके रखते हैं। इस रिपोर्ट में कुछ सेलेब्स ने अपनी तैयारियों की कहानी हमारे साथ साझा की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युक्ति कपूर

    सोनी सब के मैडम सर की फेम करिश्मा सिंह यानी युक्ति कपूर घर-घर में काफी पॉपुलर हो गई हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने अपने दिवाली प्लान को शेयर किया है। युक्ति कपूर का कहना है कि- दिवाली मेरे पसंदीदा त्योहारों में से एक है, इस त्योहार के दौरान मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताती हूं। मुझे 'मैडम सर' की शूटिंग से समय मिल रहा है, इसलिए मैं दिवाली मनाने के लिए अपने होम जयपुर जाने की योजना बना रहा हूं। मुझे अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिला है।

    Phot o/ Instragram 

    दर्शन गुर्जर

    टीवी शो पुष्पा इंपॉसिबल में चिराग पटेल की भूमिका निभाने रहे एक्टर दर्शन गुर्जर ने बताया- "मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे पुष्पा इम्पॉसिबल के अपने प्यारे कलाकारों के साथ दीवाली मनाने का मौका मिलेगा, हम एक छोटा सा जश्न मनाएंगे। मेरे लिए इस त्योहार का मुख्य आकर्षण तब है जब मुझे अपने दोस्तों और परिवार से मिलने का मौका मिलता है और हम सभी एक साथ जश्न मनाने के लिए आते हैं।

    Photo / Instragram

    चिन्मयी साल्वी

    वागले की दुनिया में सखी वागले की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस चिन्मयी साल्वी कहती हैं, "दिवाली का समय साल का सबसे अच्छा वक्त होता है। यह एक ऐसा त्योहार है जहां हर कोई, चाहे वह कहीं भी रहता हो, एक अच्छा समय बिताने के लिए अपने परिवार के साथ इकट्ठा होता है। आगे एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने परिवार वालों के साथ किस तरह ये त्योहार सेलिब्रेट करती है। उन्होंने कहा- इस मौके पर मेरे घर पर कई तरह की खाने की चीजें बनती है और नए कपड़ों की खरीदारी होती है।

    Photo / Instragram

    सायंतनी घोष

    अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल में सिमसिम का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने भी अपने दिवाली प्लान को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि- दिवाली मेरे और परिवार के लिए एक बहुत ही खास त्योहार है। शादी के बाद यह मेरी पहली दिवाली है और इसके लिए मैं जयपुर में अपनी ससुराल जा रही हूं। मेरी सास हमारे लिए एक छोटी पूजा सी पूजा रखी है। मैंने अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल के अपने शूट से एक हफ्ते का ब्रेक लिया है।

    Photo / Instragram

    यह भी पढे़ं- Aditya Roy Kapur: जल्द दुल्हा बनेंगे आदित्य रॉय कपूर? वरुण धवन की मां ढूंढ रही हैं एक्टर के लिए लड़की

    comedy show banner
    comedy show banner