TV की इन बहुओं ने प्यार में तोड़ी मजहब की दीवार, दुनिया को दरकिनार कर चुना अपना जीवनसाथी
TV Celebs Inter-Faith Marriages टीवी जगत की एक्ट्रेसेस सीरियल्स में जितनी सिंपल दिखती हैं रियल लाइफ में उतनी ही बोल्ड होती है। टीवी पर सीधी-सादी दिखने वाली कई ऐसी बहुएं जिन्होंने प्यार की खातिर हर दीवार को गिरा दिया।
नई दिल्ली, जेएनएन। (TV Celebs Inter-Faith Marriages) पॉपुलैरिटी के मामले में टीवी इंडस्ट्री बॉलीवुड से बिल्कुल भी पीछे नहीं है। जितनी चर्चा में फिल्म एक्टर्स रहते हैं उतनी ही सुर्खियां टीवी एक्टर्स भी बटोरते हैं। प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक ये स्टार्स अपने फैंस के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं। बॉलीवुड की तरह ही टीवी के कई एक्टर्स ने भी इंटरफेथ मैरिज की है, जिनमें टीवी की कई बहुओं की शादियां खूब सुर्खियों में रही थी। आज कुछ ऐसे ही एक्ट्रेसेस की बात करेंगे, जिन्होंने प्यार में मजहब की दीवार तोड़ते हुए अपने पसंद का जीवनसाथी चुना।
दीपिका कक्कड़- शोएब इब्राहिम
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टीवी जगत के जाने-माने चेहरे हैं। दोनों की मुलाकात सीरियल 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी। इनका सफर प्यार से शुरू होकर शादी तक पहुंचा। शोएब से शादी करने के लिए दीपिका ने अपना धर्म बदला था। दोनों ने साल 2018 में निकाह किया और आज तक हंसी-खुशी साथ रह रहे हैं।
View this post on Instagram
आमना शारीफ- अमित कपूर
आमना शारीफ को पहचान टीवी शो 'कहीं तो होगा' से मिली। 'कशिश 'के नाम से एक्ट्रेस ने घर-घर में पॉपुलैरिटी बटोरी। आमना ने हिंदू धर्म के अमित कपूर से शादी की है।
View this post on Instagram
छवि मित्तल- मोहित हुसैन
छवि मित्तल हिंदू है, लेकिन उन्होंने शादी मुस्लिम मोहित हुसैन से की है। दोनों की इंटरफेथ मैरिज के लिए उनके घरवालें राजी नहीं थे, लेकिन छवि और मोहित के बहुत मिन्नतें करने पर वे मान गए।
View this post on Instagram
किश्वर मर्चेंट- सुयश राय
किश्वर और सुयश टीवी वर्ल्ड की एक पॉपुलर जोड़ी है। हिंदू सुयश और मुस्लिम किश्वर ने चार साल की डेटिंग के बाद साल 2016 में एक-दूसरे से शादी कर ली।
View this post on Instagram
सनाया इरानी- मोहित सहगल
सनाया इरानी और मोहित सहगल की मुलाकात टीवी शो 'मिले जब हम तुम' के दौरान हुई थी। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और साल 2016 में शादी के बंधन में बंध गए। सनाया पारसी परिवार से तल्लुक रखती है तो मोहित हिंदू फैमिली से हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।