Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र ने किरण खेर संग रीक्रिएट किया 'शोले' का यह फनी सीन, जिसे देख शिल्पा शेट्टी हंस-हंसकर हुईं लोट-पोट

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 19 Feb 2022 11:06 AM (IST)

    सोनी टीवी के रिएलटी शो इंडिया गॉट टैलेंट सीजन 9 को किरण खेर शिल्पा शेट्टी बादशाह और मनोज मुंतशिर जज करते हैं। शो में समय-समय पर कई सेलिब्रिटीज को गेस् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sony TV social media page, Instagram image

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव में भी कितने एनर्जेटिक हैं इस का अंदाज उनके 'इंडियाज गॉट टैलेंट' शो में हालिया परफॉरमेंस से लगाया जा सकता है। शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें वह वेटेरन एक्ट्रेस किरण खेर संग अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' का सीन रीक्रिएट करते हुए नजर आए। स्टेज पर उनको एक बार फिर से वीरू बन मस्ती करते देख शो के जजेस और दर्शकों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनी टीवी के रिएलटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9' को किरण खेर, शिल्पा शेट्टी, बादशाह और मनोज मुंतशिर जज करते हैं। शो में समय-समय पर कई सेलिब्रिटीज को गेस्ट के तौर पर बुलाया जाता है और इसी कड़ी में इस बार शो के मंच पर धर्मेंद्र बतौर गेस्ट पहुंचे। जहां वह डांस व मस्ती, मजाक करते दिखे। इसी बीच शो के जज रैपर बादशाह धर्मेंद्र से को 'शोले' फिल्म का आइकॉनिक सीन रीक्रिएट करने की रिक्वेस्ट करते हैं। जिसमें धर्मेंद्र बसंती को बंदूक से आम तोड़ना सिखाते हैं। बादशाह उन्हें सीन के लिए नई बसंती का नाम भी सुझाते हैं और किरण खेर का नाम लेते हैं। बादशाह की इस रिक्वेस्ट को धर्मेंद्र भी ठुकरा नहीं पातें और स्टेज की ओर बढ़ जाते हैं। फिर उसके बाद जो हुआ वो किसी को भी लोट-पोट करने देने वाला है।

    स्टेज पर किरण खेर अपने हाथ में एक पिस्तौल लिए आम की ओर टारगेट करती हुई दिखाई देती हैं, धर्मेंद्र उनके पीछे खड़े होकर उन्हें गाइड करते हैं। धर्मेंद्र अपने हाथों को किरण खेर के कंधों पर रखते हैं और किरण को अपनी आंखें बंद करके टारगेट करने के लिए कहते हैं। इस पर किरण खेर उनसे पूछती है, "यूकी दोनो आंखें बंद करके निशान कैसे लगाऊंगी ?" धर्मेंद्र उनकी एक आंख पर हाथ रखते हुए उनसे टारगेट पर निशाने लगाने के लिए कहते हैं, लेकिन वीरू को इतना फर्ल्ट करते देख किरण खेर शरमा जाती हैं और हसंने लगती हैं। इसके बाद वह एक शॉट फायर करती है और धर्मेंद्र उनके गालों पर टैप करते हुए उन्हें एप्रिशिएट करते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    दोनों को इस अंदाज में देखकर शिल्पा शेट्टी हंस-हंसते लोट-पोट हो जाती हैं और सपोर्ट के लिए कुर्सी का सहारा लेते नजर आती हैं। बादशाह भी उनकों चेयर करते और हंसते हुए दिखाई देते हैं और दोनों की परफॉरमेंस देख उनके सम्मान में झुक जाते हैं।

    दर्शक 'इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9' का यह मजेदार एपिसोड इस शनिवार और रविवार रात 9 बजे सोनी चैनल पर देख सकते हैं।