Devoleena Bhattacharjee: गोपी बहू ने शादी के बाद मनाई पहली होली, अबीर और गुलाल के साथ शाहनवाज पर उड़ेला प्यार
Devoleena Bhattacharjee Shares Romantic Video Playing Holi With Husband Shahnawaz Shaikh टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इस साल शादी के बाद अपनी पह ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Devoleena Bhattacharjee Shares Romantic Video Playing Holi With Husband Shahnawaz Shaikh: साथ निभाना साथिया की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी शादी के बाद इस साल अपनी पहली होली मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पति शाहनवाज शेख को अबीर और गुलाल से रंगते हुए नजर आ रही हैं।
शाहनवाज संग रोमांटिक हुईं देवोलीना
देवोलीना भट्टाचार्जी ने फैंस को अपने होली सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है। एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली का वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में देवोलीना हाथों में गुलाल लिए शाहनवाज को प्यार से रंग लगा रही हैं। अबीर और गुलाल के साथ दोनों ने फूलों से भी होली खेली। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'हमारी तरफ से आप सभी को हैप्पी होली। सावधानी के साथ होली खेलिए और भगवान आप सभी को खुश रखे।'
View this post on Instagram
ग्रैंड वेडिंग छोड़ देवोलीना ने की कोर्ट मैरिज
देवोलीना और शाहनवाज ने बीते साल 14 दिसंबर को शादी की थी, इनका वेडिंग बेहद प्राइवेट रखा गया था। ग्रैंड वेडिंग के तामझाम में न उलझते हुए एक्ट्रेस ने कोर्ट मैरिज की थी, जहां उनके परिवार के अलावा सिर्फ कुछ खास दोस्त शरीक हुए थे। शादी के बाद एक्ट्रेस ने ज्यादातर सेलेब्स की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग न करते हुए सिंपल मैरिज करने की वजह भी बताई थी। देवोलीना ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं एक एनजीओ चलाती हूं, जो बूढ़े लोगों की देखभाल करता है। मैं अपने पैसे को ऐसे ही जरूरतमंद लोगों पर खर्च करना चाहती हूं और समाज को एक खुशहाल जगह बनाना चाहती हूं।'
View this post on Instagram
पैसे को सही जगह लगाना चाहती हैं देवोलीना
उन्होंने आगे कहा, 'मैं चाहती हूं कि यूथ इस बात को समझे कि सिर्फ एक खास दिन के लिए पैसे लुटाना और दिखावा करना बस एक बेवकूफी भरी सोच है...ये दिन तभी खास बनता है जब आपको अपने परिवार का आशीर्वाद मिलता है, आपके दोस्त आपके साथ होते हैं और आप परफेक्ट इंसान के साथ शादी करते हैं। और हां हमने सभी रस्में की और हमे बहुत मजा आया।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।